तेरे जैसे पता नहीं कितने सीधे किए हैं। डरते नहीं हैं हम, चल-चल। मैं करती हूं सीएम को फोन, मैं करती हूं भाई को कॉल, CID को।
₹15 की टिकट के लिए ₹500 का नोट दिया,बकाया पैसे टिकट के पीछे लिखने पर युवती आई तेश में नोट फाड़ा टिकट मशीन तोड़ी !
पहले बस में मौजूद सवारियों और फिर बाद में कंडक्टर ने बनाई वीडिय!

हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर से बकाया पैसों को लेकर नाराज युवती ने कंडक्टर को धमकाया नोट फाड़ा मशीन तोड़ दी, हरियाणा रोडवेज में एक युवती बकाये पैसों के लिए कंडक्टर से भिड़ गई. उसने 15 रुपये की टिकट के लिए कंडक्टर को 500 रुपये का नोट दिया था. कंडक्टर ने टिकट के पीछे बकाया लिखा और बाकी सवारियों के टिकट देकर बकाया देने की बात कही. इस पर युवती तैश में आ गई. वह जबरदस्ती कंडक्टर से अपना 500 का नोट छीनने लगी, जिससे कंडक्टर के हाथ में पकड़ा नोट भी फट गया. इसके बाद महिला ने कंडक्टर की ई-टिकटिंग मशीन भी तोड़ दी.
घटना का पूरा वीडियो 👇https://www.facebook.com/share/r/522S1YoVQcbwuTRT/?mibextid=0VwfS7&s=chYV2B&fs=e
इस दौरान युवती ने कहा कि तेरे जैसे पता नहीं कितने सीधे किए हैं. डरते नहीं हैं हम, चल-चल. मैं करती हूं सीएम को फोन, मैं करती हूं भाई को कॉल, CID को इसकी कंडक्टर व सवारियों ने वीडियो बना ली. यह घटना 4 अप्रैल को अंबाला से सामने आई है. नारायणगढ़ डिपो की (HR37D6192) बस शहजादपुर से नारायणगढ़ जा रही थी. इसी में युवती सवार हुई थी.



