परिवार तीन दिन के लिए दिल्ली गया हुआ था!
चोरों ने खा पीकर तसल्ली से चोरी की, रसोई में झूठे बर्तन मिठाई का खाली डब्बा मिला !
हिसार के सेक्टर 9-11 में एक बड़ी चोरी की वारदात का मामला संज्ञान में आया है.जानकारी के अनुसार परिवार तीन दिन के लिए दिल्ली गया हुआ था तीन दिन के बाद जब वह वापस लौटे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी से सारे कपड़े बाहर उथल पुथल पड़े थे बेड के अंदर से सारा सामान सारे कपड़े बाहर जमीन पर वह पूरे कमरे में फैले हुए थे.


जब किचन के अंदर जाकर देखा गया तो पता चला कि चोरों ने वहां चाय बनाकर तसल्ली से चाय पी है.आराम से खाना पीना कर चोरी की है. सेक्टर 9-11 कोठी नंबर 2176 रहने वाले संदीप गोयल ने बताया कि. हमारा मकान नंबर 2176 जय भगवान गोयल पावड़ा वाले के नाम से सेक् 9/11 में है. पीड़ित ने बताया कि चोर सोना,चांदी,गाड़ी के कागज,एटीएम सब ले गए गाड़ी की चाबियां अपनी जगह पर न होकर ऊपर वाले कमरे में मिली.मौके के हालात देखने पर यह पता लगता है कि चोरों ने बड़े ही तसल्ली से चोरी की है मौके पर मिठाई का खाली डिब्बा, रसोई के अंदर मिले झूठे बर्तन,चाय के केतली,


पीड़ित संदीप गोयल ने बताया कि हम दो भाई हैं हमारी एक बहन और हमारे पापा हम साथ रहते हैं. हम तीन दिन के लिए शहर से बाहर दिल्ली गए थे. जब वापस लौटे तो घर के मेंन गेट का ताला लगा हुआ था अंदर दरवाजो के ताले टूटे मिले. सेक्टर 9/11 की पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी गई है पुलिस मौके पर पहुंच फिंगरप्रिंटस लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है!



