हिसार,सेक्टर 14 स्थित सर्वेश हेल्थ सिटी में कॉस्मेटिक गायनी व लेज़र को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें हिसार एवं आसपास से पहुंचे 15 से अधिक डॉक्टरस ने भाग लिया.यह ट्रेनिंग वर्कशॉप सर्वेश हैल्थ सिटी की सुप्रसिद्ध कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ ज्योत्सना कामरा एवं डॉ सवाना जो कि मणिपुर की प्रसिद्ध कॉस्मेटिक गायनी सर्जन है के संयुक्त निर्देशन में हुई. इस वर्कशॉप मे महिलाओ मैं होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं जो ज्यादातर महिलाए नजरअंदाज कर देती हैं और बाद में यह समस्याए बड़ा रूप ले लेती है महिलाओं को किस तरह से अपने स्वास्थय के प्रति जागरूक किया जाए इन विषय पर आधारित रही.

बिना सर्जरी के इलाज किस प्रकार हो सकता है. इस विषय पर भी विस्तार से बताया गया. डॉ ज्योत्सना कामरा ने मणिपुर से इस वर्कशाप के लिए पहुंची डॉ स्वाना का स्वागत किया एवं धन्यवाद कहा उन्होंने बताया कि इस तरह की वर्कशॉप हिसार में पहली बार हुई है
मणिपुर से हिसार सर्वेश हेल्थ सिटी पहुंची प्रसिद्ध कॉस्मेटिक गायनी सर्जन डॉ स्वाना ने कहा आज के युग में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर कॉस्मेटिक गायनी की जटिल समस्याओं से पूरी तरह छुटकारा पाया जा सकता है.सर्वेश हेल्थ सिटी में उपलब्ध एडवांस लेज़र टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर व मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देखकर में बहुत प्रभावित हूँ व इस वर्कशॉप के सफल आयोजन पर डॉ ज्योत्स्ना कामरा और सर्वेश हेल्थ सिटी की टीम को बधाई देती हूँ!