हिसार कैमरी रोड नाके पर एएसआई की खड़ी कार में पीछे से टकराई तेज रफ़्तार स्विफ्ट !
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बाल बाल बचे !
हिसार,देर रात करीब 2:00 बजे कैमरी रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने नाके पर खड़ी ऑलटो कार को पीछे से टक्कर मारी.दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि नाके पर खड़ी कार बुरी तरह से पिचक गई और दूसरी कार के भी पुर्जे रोड पर बिखर गए.हादसे के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए


प्राप्त जानकारी के अनुसार उस वक्त कैमरी रोड नाके पर एएसआई जोगिंदर सिंह और एसपीओ बलवंत सिंह हुड्डा तैनात थे.यह घटना रविवार रात करीबन 2:00 बजे के आसपास हुई. दुर्घटना के कुछ देर पहले ही दोनों बाहर रखी कुर्सी पर बैठे थे. गनीमत रही कि वह दुर्घटना से पहले ही कुर्सी से उठ अंदर कमरे में चले गए कैमरी रोड नाके के आगे एएसआई की कार खड़ी थी कुछ ही क्षणों बाद केमरी रोड की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार ने एएसआई की खड़ी आल्टो कार में टक्कर मार दी आल्टो कार घिसड़ कार अवरोधक के तौर पर लगाए गए पत्थर से जा टकराई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इस दौरान नाके को भी नुकसान हुआ है.



पुलिस ने तेज रफ्तार स्विफ्ट में सवार लोगों को पकड़ लिया गाड़ी में सवार लोगों ने शराब पी रखी थी और गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी. डायल 112 की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची फिर पुलिसकर्मी कार सवार चारों लोगों को हिरासत में लेकर दोनों गाड़ियों समेत सिविल लाइन ले गए सिविल लाइन थाना प्रभारी कविता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है




