1076 कमा कर 42 लाख 12706 रुपए गवाए !

महिला ने अपने चाचा समेत अन्य रिश्तेदारों से रुपए उधार लेकर अपराधियों के खाते में जमा करवाये !

हिसार।आए दिन साइबर ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं इसी तरह की घटना में साइबर अपराधियों ने सेक्टर 9-11 में रहने वाली महिला के साथ टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर 42.12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
पीड़ित महिला ने बताया कि वह एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती है। 24 फरवरी को टेलीग्राम अकाउंट पर मैसेज आया कि आप वर्क फ्रॉम होम कर सकते हो क्या।

आपको घर बैठे टास्क दिया जाएगा। और आपको सिर्फ 2 घंटे ही काम करना है इसके बाद एक होटल का पेज भेजकर कहा कि आपको इस पर बुकिंग दिखानी है, ताकि होटल को ज्यादा रेटिंग मिल सके। उसके बदले में कमीशन मिलेगा। इसके बाद उसने टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक किया और उसने आईडी बना दी। ठग ने बैंक खाते की डिटेल भरने को कहा।

ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने कई लोगों के बैंक खातों की ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट शेयर किए। और अपने सीनियर अधिकारी से भी बात कराई जिसने उसे विश्वास दिलाया कि यह पंजीकृत कंपनी है उसके बाद मुझे उन पर विश्वास हो गया। अपराधियों ने कभी आईडी निष्क्रीय होने के नाम पर तो कभी जुर्माने के नाम पर कई बार पैसे लिए.टास्क पूरा करने के नाम पर अलग-अलग बार में 42,12,706 रुपये खातों में ट्रांसफर करवा लिए, इसके बाद भी उन्होंने 6 अप्रैल को दोबारा कॉल करके लास्ट पैकेज के नाम पर पिछला सारा पैसा आ जाएगा बोलकर फिर से राशि जमा कराने को कहा.लेकिन उसके बाद रुपये खाते में नहीं आए। इस तरह के पहले कई मामले संज्ञान में आए हैं साइबर ठग पढ़े लिखे लोगों को भी बेवकूफ बना रहे हैं इससे पहले अग्रोहा के डॉक्टर,शहर के साइंटिस्ट,भारतीय खाद्य निगम विभाग के टेक्निकल असिस्टेंट लाखों रुपए गवा चुके हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।