परिजात चौक पर तेज रफ्तार सेल्टोस कार ने जेन एस्टिलो को मारी टक्कर !

40 फीट घिसट कर पुलिस बूथ में जा लगी गाड़ी!

हिसार सड़क पर दौड़ती तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर बढ़ता जा रहा है.खास तौर पर रात के समय शराब पीकर बेलगाम गाड़ियां तेज रफ्तार से शहर में लोगों की जान जोखिम में डाल रही है.ऐसा ही एक मामला कल रात परिजात चौक पर लगभग 11:15 पर घटित हुआ जब एक तेज रफ्तार सेल्टोस कार ने जेन एस्टिलो कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी की गाड़ी लगभग 40 फीट तक घिसटते हुए पारिजात चौक पर बने पुलिस बूथ के बाहर जा लगी.

टक्कर मारने के बाद सेल्टोस कार ड्राइवर गाड़ी को भगा ले गया. दुर्घटना के दौरान सेल्टोस कार भी क्षतिग्रस्त हो गई बाद में क्षतिग्रस्त सेल्टोस कार को मिराज सिनेमा के सामने से बरामद कर लिया गया.

हिसार मिल गेट के रहने वाले कमल कुमार उम्र 36 साल ने बताया कि वह नागोरी गेट से देवी भवन की तरफ जा रहे थे. जिस दौरान पारिजात चौक पर उन्होंने राइट इंडिकेटर देकर गाड़ी टर्न करी इतने में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही सेल्टोस कार ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी की सीटे अपने आप ही पीछे चली गई और वह भी कुछ समय के लिए बेहोश हो गए और उन्हें कुछ पता नहीं चला कि क्या हुआ. बाद में राहगीरों से बातचीत के दौरान पता चला कि सेल्टोस गाड़ी सवार टक्कर मारने के बाद गाड़ी को भगा ले गया.

कुछ दूर जाने के बाद क्षतिग्रस्त सेल्टोस कार बंद हो गई जिस वजह से उसने अपनी गाड़ी रेड स्क्वेयर मार्केट में लगा दी.

सेल्टोस कार चालक का कहना है कि जब वह पारिजात चौक पर पहुंचा तो जेन एस्टिलो ने पहले लेफ्ट का इंडिकेटर दिया और फिर राइट में मोड़ दी जिस वजह से हादसा हुआ डायल 112 मौके पर पहुंची वह मौके की फोटो लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है!