बस में 43 बच्चे थे सवार जिसमें से 6 की मौत,34 घायलो में से 9 आईसीयू में !
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख
हादसे में पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के भांजे और गांव झाड़ली के पूर्व सरपंच संजय के पुत्र 15 युवराज की भी मौत हो गई।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जी एल पब्लिक स्कूल कनीना की तेज रफ़्तार बस ईद की छुट्टी के दिन हैफेड गोदाम के पास वीरवार सुबह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमे 6 बच्चो की मौत हो गई और अभी 9 बच्चे अस्पताल के आईसीयू में है वीरवार सुबह बस ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चों को बैठाकर कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर स्थित गांव उन्हाणी के हैफेड गोदाम के पास पहुंची तो मोड़ पर नशे की हालत में चालक ने संतुलन खो दिया और बस का पिछला हिस्सा पेड़ से टकराया और बस पलट गई। हादसे के बाद बस में बच्चों की चीख पुकार मच गई।आसपास के लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और क्रेन की मदद से बस को सीधा किया।
घटना का वीडियो 👇

टक्कर इतनी तेज गति से हुई कि कुछ बच्चे तो बस की खिड़कियों से बाहर निकलकर सड़क पर जा गिरे। सभी बच्चों को कनीना के उप नागरिक अस्पताल व एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां निजी अस्पताल में चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो गंभीर रूप से घायल बच्चों ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

इसमें हादसे में छह बच्चों की माैत हो गई जबकि 34 बच्चे घायल हो गए। चालक नशे की हालत में बस चला रहा था। उसे माैके से ही पकड़ लिया गया। घायल बच्चों को कनीना, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन कुल 12 बच्चों में नौ आईसीयू में हैं। हादसे के समय बस में 43 बच्चे, एक शिक्षिका व ड्राइवर कुल 45 लोग सवार थे।
दोपहर को शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा ने रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हाल जाना। दूसरी ओर, ईद की छुट्टी के दिन स्कूल खोला गया। उपायुक्त ने स्कूल की मान्यता रद करने की सिफारिश की। जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने पर बस चालक सेहलंग निवासी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद टीमों ने छापेमारी करते हुए स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति निवासी कनीना और स्कूल के सचिव होशियार सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

पूर्व शिक्षामंत्री के भांजे और गांव झाड़ली के पूर्व सरपंच के पुत्र की भी हुई मौत
हादसे में पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के भांजे और गांव झाड़ली के पूर्व सरपंच संजय के पुत्र 15 युवराज की भी मौत हो गई। पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा भी नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पहुंचे थे।
द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति का सन्देश !
महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह क्रूर आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री का सन्देश ! हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करना हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा हुआ है।

नायब सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा का सन्देश ! महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए मुस्तैद है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।


