चोरी की वारदात के दौरान घर पर छह लोग मौजूद थे!
सीसीटीवी फुटेज में चोर के हाथ में बड़ा चाकू दिखाई दिया!
एलईडी की तारे काटने के दौरान चोर का हाथ हुआ बुरी तरह घायल! फर्श और टेबल पर मिले खून के निशान
हिसार के रेलवे स्टेशन के पास ज्योतिपुरा मोहल्ले में एक मकान से मात्र आधे घंटे के अंदर चोर लगभग डेढ़ लाख रूपये कीमत के फोन और डेढ़ लाख रुपए कैश चुरा कर ले गया.मकान के मालिक जितेंद्र पसरीजा ने बताया कि नवरात्रि पर घर में अखंड ज्योत जलाई हुई है और उनकी पत्नी रात्रि 2:00 बजे तक जाग रही थी.
घटना का पूरा वीडियो 👇
https://www.facebook.com/share/r/kZTHqAAQhhLurx3S/?mibextid=0VwfS7&s=chYV2B&fs=e


उनके माता-पिता वहीं पास बरामदे में सो रहे थे.उन्होंने अभी नया मकान बनाया है जिसके चलते उसका कुछ काम बाकी है घर की बैठक में फिलहाल शटर लगाया जाना बाकी था जिसके चलते अभी उन्होंने वहां पर फ्लेक्स लगा रखा था चोर ने रात्रि 2:00 बजे के बाद उस फ्लेक्स को काटकर घर में एंट्री की.पहले उसने बैनर के एक सिरे को काटा पर वहां से वह अंदर जाने में सफल न हो सका.जिस वजह से उसने दूसरा सिरा काटा और घर में दाखिल हुआ.चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर यह दिखाई दे रहा है कि चोर हाथ में एक बड़ा चाकू लेकर आया था.जब उसने अंदर सबको सोया हुआ पाया तो उसने वह चाकू अपनी जेब में डाल दिया फिर उसने सबसे पहले फ्रिज पर रखें तीन मोबाइल फोन उठा लिए.



जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह उसकी पत्नी और बच्चे घर के अंदर जिस कमरे में सोए थे चोर ने उस बेड की दराज से डेढ़ लाख रुपए कैश चुराया.जाते वक्त चोर ने टेबल पर रखी एलईडी को चुराने के लिए उसमें लगी तारों को चाकू से काटा जिस दौरान उसका हाथ चाकू से कट गया.टेबल और फर्श पर गिरे खून से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर का हाथ चाकू से बुरी तरह जख्मी हो गया था. जितेंद्र की माता कविता ने बताया कि वह बाथरूम करने के लिए सुबह 3:30 बजे उठी तब उन्हें बैठक का दरवाजा खुला मिला पर उन्हें उस वक्त चोरी का एहसास नहीं हुआ और उन्होंने बैठक का दरवाजा बंद कर वापस सो गई. सुबह 6:30 जब जितेंद्र के पिता कृष्ण कुमार उठे तब उन्हें टेबल पर रखी एलईडी गायब मिली तब उन्हें चोरी का शक हुआ अन्य सामान चेक करने पर पता चला कि घर से डेढ़ लाख रुपए कीमत के तीन फोन और डेढ़ लाख रुपए ही कैश गायब है.

जितेंद्र कुमार ने बताया कि रात को ही वह डेढ़ लाख रुपए कैश किसी को देने के लिए लेकर आए थे उन्होंने बताया कि चोरी के वारदात के दौरान घर पर 6 लोग वह खुद पत्नी दो बच्चे व माता-पिता सोए हुए थे.गनीमत यह रही कि उस वक्त किसी की आंख नहीं खुली वरना हाथ में चाकू लिए हुए चोर किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता था.

