हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया !
घायल के परिजनों का आरोप ड्राइवर था शराब के नशे में !
बस के अंदर से बियर का केन बरामद !
हिसार, निजी स्कूलों की बस ने एक स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर मार दी यह हादसा तोशाम रोड पर आधार हॉस्पिटल के नजदीक कैमरी रोड मार्ग पर हुआ. टक्कर के दौरान स्कूटी सवार किशोर बुरी तरह से घायल हो गया उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद स्कूल बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया
घटना का वीडियो


घायल के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि स्कूल की बस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी और उसके अंदर से बियर का केन बरामद हुआ है.टक्कर के दौरान स्कूटी सवार के सिर पर गंभीर चोटे आई हैं. घायल किशोर के परिजनों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था

जिस वजह से उसे ब्रेकर भी दिखाई नहीं दिया और उसने ब्रेकर पर तेजी से बस को चढ़ाते हुए स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी हादसे के दौरान बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया यह हादसा बुधवार को तोशाम रोड मार्ग से कैमरी रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर हुआ!


