मृतक HAU में लैब अटेंडेंट था !

बेटे का शिक्षण संस्थान में दाखिला करवाने जाते समय हुआ हादसा !

हिसार। ऋषि नगर निवासी और एचएयू के लैब अटेंडेंट 45 वर्षीय रमेश कुमार की शनिवार सुबह घोड़ा फार्म रेलवे फाटक के पास गोरख धाम ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई राजिंद्र ने बताया कि छोटा भाई रमेश कुमार एचएयू में लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत था। वह शादीशुदा है उसके एक बेटा और एक बेटी है। शनिवार सुबह 9:15 बजे वह घर से बाइक लेकर बेटे के दाखिले के लिए घर से निकला था। जब वह घोड़ा फार्म पर रेलवे लाइन पार कर रहा था तो अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। इस बारे में राजकीय रेलवे पुलिस ने सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची।पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।