व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने धरने को संबोधित किया पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की !
अनाज मंडी एसोसिएशन ने सरकारी स्कूल टीचर्स पर मंडी में बने मंदिर के गेट,सीसीटीवी व गल्ला तोड़कर पैसे निकालने के आरोप लगाए !
सरकारी स्कूल के अध्यापको ने आरोप लगाये 40 से 50 लोगो ने हाथों में पत्थर लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए स्कूल में हंगामा किया !


हिसार की नई अनाज मंडी में स्कूल और मंदिर के बीच के गेट को लेकर विवाद गर्मा गया.अनाज मंडी के सभी व्यापारी एवं एसोसिएशन मंडी के गेट पर धरने पर बैठ गए और प्रशासन,शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के खिलाफ नारे बाजी की.
हिसार की नई अनाज मंडी में मंदिर के अंदर सरकारी प्राइमरी स्कूल चल रहा है. कमेटी के सदस्य स्कूल को मंडी से शिफ्ट करने की मांग लगातार उठा रहे हैं.मंदिर में चल रहे सरकारी प्राइमरी स्कूल का गेट तोड़ने को लेकर आज हंगामा हुआ मंदिर कमेटी ने स्कूल टीचर पर गेट तोड़ने का आरोप लगाया है वही स्कूल की टीचर ने कमेटी के सदस्यों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया दोनों पक्षों ने अनाज मंडी चौकी में शिकायते दर्ज करवाई.


महिला टीचर के अनुसार स्कूल में 100 से अधिक बच्चे हैं और 5 महिला टीचर है उन्होंने बताया कि बीते साल से मंदिर में बने टॉयलेट को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते टीचर व बच्चो को प्राइवेट स्कूल में टॉयलेट का प्रयोग करना पड़ता है सरकारी स्कूल की टीचर पूनम ने बताया कि स्कूल के टीचर्स अपनी कक्षा में विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे जिस दौरान हाथों में पत्थर लिए डराते धमकाते हुए 40 से 50 लोग स्कूल के अंदर आए जब वहां मौजूद अन्य टीचर्स ने घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किय तो गलत भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें रोक दिया गया व उनका फोन भी ले लिया गया. वही गेट तोड़ने के आरोप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गेट नहीं तोडा जब हम क्लास में बैठे हुए थे उस समय तोड़ने की आवाज सुनाई दे रही थी लेकिन मंदिर में निर्माण कार्य चलते उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया कुछ देर बाद 40 से 50 लोगो ने स्कूल में आते ही हंगामा शुरू कर दिया.



मंदिर प्रधान अशोक गुप्ता ने बताया कि मंदिर और स्कूल के बीच में गेट को तोड़कर जाली वाला गेट लगाया गया था.जिसे स्कूल के टीचर्स ने तोड़ दिया फोन सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ने का आरोप लगाए मंदिर के प्रधान ने मंदिर के बेसमेंट में चल रहे स्कूल को शिफ्ट करने की मांग उठाई.

