अधिकारियों एवं मंत्रियों द्वारा समय-समय पर एयरपोर्ट शुरू करने के लिए दी गई तीन डेडलाइन समाप्त हो चुकी ! अब चौथी डेडलाइन दी गई !

एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ाने में देरी हो सकती है लेकिन यहां से जहाज जरूर उड़ेगा – डॉ कमल गुप्ता (नागरिक उड्डयन एवं स्वास्थ्य मंत्री,हरियाणा)

यात्रीगण कृपया ध्यान दें अभी हिसार एयरपोर्ट शुरू नहीं हो पाएगा.पहले 15 अगस्त फिर जनवरी के अंत फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में हवाई यात्रा शुरू करने के दावे किए गए ताजा हालात की बात करें तो अभी एयरपोर्ट के रनवे सहित चार मुख्य काम पूरे नहीं हो पाए हैं. हालांकि अभी हिसार एयरपोर्ट से 8 रूट पर हवाई यात्रा शुरू होनी है. जिसकी तीन बार दी गई डेडलाइन समाप्त हो चुकी है

अब इसे आरंभ करने की अगली तारीख मंत्री डॉ कमल गुप्ता के अनुसार जुलाई अगस्त की है उन्होंने बताया कि आचार संहिता हटते ही उद्घाटन होगा रनवे का काम फाइनल स्टेज पर है पैसेंजर टर्मिनल का काम भी पूरा होने वाला है.हेली एंबुलेंस,हेली टूरिज्म,हेली टैक्सी सेवा को लेकर कंपनियों से बातचीत चल रही है

अभी हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग के लिए कैट टू लाइटे लगाए जाने का काम बाकी है, रनवे पर 50 एमएम की बिटुमेन लेयर डालने का काम बाकी है, एयरपोर्ट पर पैसेंजर टर्मिनल की क्षमता बढ़ाए जाने व डीजीसीए के लाइसेंस की प्रक्रिया भी अभी बाकी है