स्कूल बसों की चेकिंग के नाम पर प्राइवेट स्कूलों को परेशान किया जा रहा है- सत्यवान कुंडू (प्रदेश अध्यक्ष निजी स्कूल)
सोमवार को 47 स्कूल बसों के चालान काटे में 19 बसों को जप्त किया गया !
Hisar News,कनीना स्कूल बस हादसे में 6 बच्चो की मौत के बाद से प्रशसन ने सख्ती करते हुए स्कूल बसों की चेकिंग अभियान जोर शोर से चला रखा है.सोमवार को भी आरटीए व यातायात पुलिस ने 47 स्कूल बसों का यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा व 19 बसों को जप्त किया गया.प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज निजी स्कूल संचालको ने प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू की अध्यक्षता में बैठक की


जिसमें यह फैसला लिया गया की 16 और 17 अप्रैल को इस कार्रवाई के विरोध में निजी स्कूल बंद रखे जाएंगे.उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को नाजायज तरीके से बसों की चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है. स्कूल संचालक बसों की चैकिंग करवाने के लिए तैयार है इसके लिए उनकी बसों को रास्ते में ना रोक कर उनके स्कूल में पहुंचकर बसों के कागज जांच किए जाएं.बैठक में 16 अप्रैल को रणजीत सिंह चौटाला से मिलने का निर्णेय लिया गया !
सोमवार को शहर में विभिन्न जगह बसों की चेकिंग की गई। आरटीए टीम की जांच में किसी बस की फिटनेस नहीं मिली तो किसी के पास परमिट नहीं था। कई बसों में दस्तावेज पूरी तक नहीं थे। कोई पर्सनल गाड़ी को स्कूल तौर पर इस्तेमाल करता मिला। ऐसे में आरटीए और यातायात पुलिस की ओर से 47 बसों के चालान किए गए। इस दौरान 2 लाख 29 हजार जुर्माना लगाया गया। 19 बसों को जब्त किया गया है।



