हिसार,सेक्टर 14 स्थित सर्वेश हेल्थ सिटी ने अष्टमी के दिन ऋषि नगर स्थित हारट्रोन स्किल सेंटर में 120 से अधिक कन्याओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर सर्वेश हेल्थ सिटी की सुप्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ ज्योत्स्ना कामरा ने लड़कियों एवं महिलाओं में होने वाले रोगो के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लड़कियां बाहरी सुंदरता एवं मोबाइल के प्रति तो जागरुक है पर अपने स्वास्थ्य व समय-समय पर होने वाली अनिवार्य जांच और हेल्दी डाइट के प्रति नहीं. इसलिए इस तरह के हेल्थ टॉक व सेमिनार लगाना जरूरी है.इस दौरान बीपी व शुगर की फ्री जांच भी की गई.हारट्रोन स्किल सेंटर ऋषि नगर के सेंटर हेड राजीव मोंगा ने सर्वेश हेल्थ सिटी की इस पहल का स्वागत किया एवं धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य से संबंधित सेमिनार आयोजित करते रहने का आग्रह किया



