मृतक प्रिंस के भाई यश के अनुसार प्रिंस को अच्छे से तैरना आता था तो डूबने की आशंका नहीं है !
17 वर्षीय प्रिंस की कमर और गर्दन पर है चोटों के निशान!
प्रिंस की बाइक भी दोस्त के घर से बरामद हुई और दोस्तों ने उसके परिवार वालों को उसकी मौत के बारे में नहीं बताया !



हिसार,मंगलवार को 17 वर्षीय किशोर प्रिंस का शव आजाद नगर से जलघर के बाहर मिला था.मृतक किशोर के परिजनों के अनुसार वह मंगलवार को अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ आजाद नगर के जल घर में नहाने के लिए गया था. जब वह काफी देर तक अपने घर लौट कर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की पर वह नहीं मिला.दोपहर बाद प्रिंस का शव आजाद नगर जल घर के बाहर पड़ा हुआ मिला.मृतक प्रिंस के भाई यश ने भाई की हत्या की आशंका जताई है.

यश के अनुसार प्रिंस को अच्छे से तैरना आता था तो डूबने की आशंका नहीं है और प्रिंस के शरीर पर चोट के निशान भी है.जिसके चलते उन्हें शक है कि उसकी मौत सामान्य नहीं है. परिवार वालों को कहना है कि प्रिंस की बाइक भी उसके दोस्त के घर पर मिली प्रिंस के दोस्तों ने भी घटना के बारे में उन्हें नहीं बताया और उसके शरीर पर केवल अंडरवियर था. फिलहाल परिवार वालों ने बुधवार को नागरिक अस्पताल पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवाए जिसमें उन्होंने हत्या की आशंका जताई है.मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही प्रिंस की मौत के बारे में पता चल पाएगा मामले से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है




