फतेहाबाद से हिसार आकर ब्लू बर्ड रिसोर्ट में कमरा लिया !
पत्नी को मैसेज भेजा मैं फांसी लगा रहा हूं इसमें किसी का दोष नहीं !
मृतक प्रदीप बेनीवाल शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे हैं !
हिसार स्थित ब्लू बर्ड रिसोर्ट में कमरा नंबर 101 में जुगलान हाल फतेहाबाद वासी प्रदीप बेनीवाल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जांच में सामने आया मृतक ने सुसाइड करने से पहले अपनी पत्नी को मैसेज लिखा कि मैं फांसी लगा रहा हूं इसमें किसी का दोष नहीं है.

पिता रामफल ने बताया कि उसका बेटा काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक प्रदीप बेनीवाल शादीशुदा था और उसके दो बच्चे थे वह सोमवार दोपहर 1:30 बजे फतेहाबाद से हिसार आने के लिए चला हिसार पहुंचकर शाम करीब 4:00 बजे उसने ब्लू बर्ड रिसोर्ट में 101 नंबर कमरा लिया. रिसोर्ट कर्मचारियों के अनुसार उसके बाद व बाहर नहीं आया और ना ही उसने कुछ खाने पीने के लिए आर्डर किया रात 9:00 बजे रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया.

तब कर्मचारियों को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ उसके बाद प्रदीप बेनीवाल के मोबाइल नंबर पर भी कॉल की गई जब मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं हुई तो रिसोर्ट मैनेजर ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया पुलिस ने सदर थाना में सूचना दी पुलिसकर्मियों ने युवक के पिता से संपर्क साधा और उन्हें बुलाया. उसके बाद पुलिस ने रिसोर्ट के कमरे का दरवाजा तोड़ा दरवाजा टूटते ही पिता रामफल के पैरों तले जमीन खिसक गई बेटे प्रदीप बेनीवाल का शव कमरे में लटका हुआ था. जिसे देख पिता बिलख बिलख कर रोने लगा पिता की मौजूदगी में शव को नीचे उतार कर शव को कब्जे में लिया गया परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्यवाही करते हुए नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया !


