दिल्ली में पैसे खत्म होने पर जब छात्राएं रोने लगी तो राहगीरों ने पुलिस से संपर्क किया !
हिसार आजाद नगर महिला पुलिस टीम परिजनों के साथ दिल्ली आईएसबीटी पुलिस चौकी से लेने लिए गई !
तीनों छात्राएं दिल्ली पहुंचने की अलग-अलग वजह बता रही हैं !

हिसार, मंगलवार सुबह सरकारी स्कूल मैं पढ़ने वाली लापता तीन छात्राए दिल्ली में मिली है. लापता छात्राओं में से एक के पिता ने बताया कि हिसार से जाने के बाद जब दिल्ली में छात्राओ के पास पैसे खत्म हो गए तब वह रोने लगी उन्हें रोता देख आसपास के राहगीरों ने उनसे रोने की वजह पूछी तब छात्राओं ने उन्हें बताया कि वह हिसार से आई है तब राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

छात्राओं को दिल्ली आईएसबीटी स्थित पुलिस चौकी में लाया गया तत्पश्चात पुलिस ने छात्राओं के परिजनों से संपर्क किया.छात्राओं का पता चलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली. बुधवार दोपहर को छात्राओ को दिल्ली से हिसार लाने के लिए परिजन आजाद नगर थाना से महिला पुलिस टीम के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए.वहां आईएसबीटी से पुलिस चौकी में तीनों छात्राएं मिली. दिल्ली जाकर तीनों से पूछा तो अलग-अलग कहानी सुनने को मिल रही है कोई बोली जॉब करने आई हूं तो किसी ने कहा कि एक महिला हमें बहला फुसलाकर दिल्ली ले आई.अभी तीनों लड़कियों से पूछताछ जारी है उनकी काउंसलिंग करने पर सच्चाई सामने आएगी. गौरतलब है के मंगलवार सुबह से तीनो छात्राएं लापता थी घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की




