भीम आर्मी के सदस्यों ने विरोध सवरूप विधायक और स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता का फोटो जलाया !
अभिभावकों ने मांग की स्कूल को शिफ्ट ना किया जाए और शौचालय को खोला जाए !
हिसार की नई अनाज मंडी में राजकीय प्राइमरी स्कूल एवं मंदिर कमेटी के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है. बीते सोमवार हुए हंगामे में जहा मंदिर कमेटी ने स्कूल टीचर्स पर गेट तोड़ने का आरोप लगाया और स्कूल टीचर्स ने मंदिर कमेटी पर अभद्र व्यवहार एवं जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाया था.


आज राजकीय प्राइमरी स्कूल के शिफ्टिंग के विरोध में बच्चों और अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम आर्मी के सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हुए तनाव को बढ़ता देखते हुए अनाज मंडी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. भीम आर्मी के सदस्यों ने विरोध सवरूप विधायक और स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता का फोटो जलाया. विरोध कर रहे बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लगातार परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर कमेटी के सदस्य दबाव बना रहे हैं कि उनके बच्चे स्कूल में ना पड़े उनके बच्चों को बाथरूम तक जाने में काफी परेशानी हो रही है.


और स्कूल को यहां से जहा पर शिफ्ट किया जाना है वहां का माहौल बच्चों के लिए अच्छा नहीं है इसलिए हमारी प्रशासन से मांग है की स्कूल को मंदिर में ही चलाया जाये व शिफ्ट न किया जाये और बच्चों के लिए शौचालय को खोला जाए इससे पहले स्कूल की इंचार्ज नीलम ने बताया कि सोमवार को स्कूल में हंगामे के बाद से बच्चों की संख्या लगातार घट रही है अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में भेजने को तैयार नहीं है गुरुवार को भी सिर्फ 50 बच्चे स्कूल आए स्कूल के टीचर्स ने आरोप लगाया कि स्कूल को शिफ्ट करने के बाद यहां पर मंदिर कमेटी इन कमरों में बिजनेस के तौर पर प्रयोग करेगी



