अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का कर्मचारी बन भवन निर्माण का काम करने वाले ठेकेदारों के पास फोन कर कम दाम पर सीमेंट उपलब्ध करवाने का ऑफर देते थे !

सीमेंट से भरी गाड़ी की फोटो भेज पेमेंट की डिमांड कर ठगी करते थे !

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के काल सेंटर से करते थे ठगी का कार्य !

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बालाजी कंसलटेंसी नाम से फर्म चलाता है जो भवन निर्माण का काम करते है । 27 सितंबर 2023 को शिकायतकर्ता के पास शुभम नामक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि वह अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से बात कर रहा है और सीमेंट की जरूरत के बारे में पूछा। शिकायतकर्ता द्वारा सीमेंट की जरूरत के बारे बताने पर कॉलर ने शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर सीमेंट के रेट और कंपनी का जीएसटी नंबर भेजा। और 4 अक्टूबर 2023 को अल्ट्राटैक कम्पनी का INVOICE भेज 25 प्रतिशत एडवांस पेमेंट की मांग की। शिकायतकर्ता ने कॉलर द्वारा दिए गए अकाउंट में 25 प्रतिशत के हिसाब से 1 लाख 60 हजार रुपए जमा करवाए।

6 अक्टूबर 2023 को कॉलर ने शिकायतकर्ता के पास पहली गाङी में सिमेन्ट भेजने के हिसाब से दूसरा इनवॉइस भेजा और एक लाख रुपए की मांग की। जिस पर शिकायतकर्ता ने एक लाख रुपए और भेज दिए। उसके बाद कॉलर शिकायतकर्ता को दो दिन तक कहते रहे कि सीमेंट की गाड़ी प्लांट से निकल चुकी है पहुंच जायेगी। परंतु शिकायतकर्ता के पास कोई सीमेंट नही आई और कॉलर ने मोबाइल फोन बंद कर लिए।

मामले में जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना साइबर हिसार में 7 फरवरी 2024 को सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त तीन आरोपियों मनीष, मजीद उर्फ माजू और सोहेल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मनीष ने शिकायतकर्ता के पास शुभम नाम से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का कर्मचारी बन फोन किया था और मजीद उर्फ माजू व सोहेल ने शिकायतकर्ता द्वारा जमा करवाए गए पैसे बैंक से निकाले थे। पुलिस जांच में सामने आया कि उपरोक्त आरोपी मिलकर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में काल सेंटर चलाते थे। आरोपी मनीष अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का कर्मचारी बन भवन निर्माण का काम करने वाले ठेकेदारों के पास फोन कर कम दाम पर सीमेंट उपलब्ध करवाने का ऑफर देता। ऑफर स्वीकार करने उपरांत आरोपी कुल ऑर्डर का 25 प्रतिशत अमाउंट एडवांस के रूप में अपने बैंक खाते में जमा करवा फर्जी बिल भेज देते। और सीमेंट से भरी गाड़ी की फोटो भेज बाकी पेमेंट की डिमांड कर ठगी करते थे। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।