पिछले छह महीने में विकास नगर की झाड़ियों से आठ से अधिक युवकों के शव बरामद हो चुके हैं।

नागरिक अस्पताल में आपातकालीन कर्मचारियों को युवती के हाथ पर नस नहीं मिली युवती नशे के इंजेक्शन लगाने की आदी है !

युवक व युवती ने बताया कि वह एक संपन्न परिवार से है लेकिन नशे की लत ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया !

हिसार। विकास नगर में युवक ने अपनी बहन और एक युवक पर सुए से हमला कर दिया। नशे का गढ़ बन चुकी अंबेडकर बस्ती में शुक्रवार दोपहर को एक बड़ी वारदात हुई हांसी के रहने वाले एक युवक ने अपनी बहन और एक युवक पर सूए से जानलेवा हमला किया. सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। युवती के बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल युवती के अनुसार हमलावर उसका भाई है.जिसने वारदात की है उसने बताया कि वह शादीशुदा है उसका एक बच्चा है लेकिन वह दोनों से लंबे समय से अलग विकास नगर में रह रही हैं. दूसरा घायल युवक उसका दूर का रिश्तेदार है जिसके साथ मिलकर वह चिट्टे का नशा करती है

युवती ने बताया हम दोनों पैसे लेने के लिए विकास नगर में खड़े थे जब उसके भाई ने आकर हम पर ताबड़तोड़ हमला किया. भाई ने युवती की कमर छाती और पसली की तरफ सूए से वार करा और युवक पर छाती सहित कई अन्य जगहों पर वार किया युवक व युवती ने बताया कि वह एक संपन्न परिवार से है लेकिन नशे की लत ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया


सिटी थाना पुलिस को दोपहर के समय सूचना मिली कि विकास नगर की झाड़ियों में एक युवक और युवती को सुए से वारकर घायल किया गया है। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि आपातकालीन विभाग के कर्मियों को युवती के हाथ पर इंजेक्शन लगाते समय उन्हें नस दिखाई नहीं दी। जानकारी के अनुसार युवती भी नशे के इंजेक्शन लगाती है, उसके हाथ पर जगह-जगह निशान बने हैं।
बता दें कि विकास नगर की झाड़ियां नशेड़ियों की सुरक्षित पनाहगाह है। यहीं पास में आंबेडकर बस्ती में सरेआम नशा बिकता है। नशे की ओवरडोज लेने पर कई युवकों की मौत हो चुकी है। पिछले छह महीने में विकास नगर की झाड़ियों से आठ से अधिक युवकों के शव बरामद हो चुके हैं। पुलिस बस्ती के नशा तस्करों के मकानों पर बुलडोजर तक चलवा चुकी है। फिर भी बेखोफ नशे की बिक्री जारी है !