भतीजे व दोस्त की पत्नी को जीजेयू में नौकरी लगवाने के लिए आरोपी से बात की !
आठ लाख रुपये ऑनलाइन व 12 लाख रुपये नकद दिए।
हिसार। सेक्टर-15 निवासी HAU हिसार में कार्यरत अनिल ने पुलिस को शिकायत देकर सैनियान मोहल्ले के सुमित नामक व्यक्ति पर जीजेयू में भतीजे व दोस्त की पत्नी को क्लर्क लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में अनिल ने बताया कि मैं चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत है। मुझे एचएयू में सुमित वासी सैनियान मोहल्ला मिला था। उसने कहा था कि किसी विभाग में सरकारी नौकरी लगवानी हो तो मेरे से संपर्क कर लेना। कुछ दिन बाद उसने मुझसे कहा कि जीजेयू, एचएयू और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में क्लर्क के पद पर नौकरी निकली हुई हैं। अगर किसी को नौकरी लगवाना हो तो लगवा सकता हूं।

मेरे भतीजे रविंद्र व मेरे दोस्त की पत्नी सविता को जीजेयू में नौकरी लगवाने के लिए सुमित से बात की। तब उसने कहा कि दोनों के बीस लाख रुपये लगेंगे। इसके बाद उन्होंने सुमित के खाते में ऑनलाइन करीब आठ लाख रुपये डाल दिए और बाकी 12 लाख रुपये उसे कैमरी रोड एरिया में नकद दे दिए। उसने कोई नौकरी नहीं लगवाई और अब फोन उठाना बंद कर दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है।



