इससे पहले पति पत्नी में चाय बनाने को लेकर हुआ था झगड़ा पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी !
घर से सामान लेने पहुंची पत्नी को पुलिस की मौजूदगी में पति ने पीटा, छुड़वाने के बजाय पुलिसकर्मी बनाते रहे वीडियो !

हिसार। शनिवार दोपहर को हिसार के टिब्बा दानाशेर में पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा। उसके हाथों को दांतों से काट लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी छुड़वाने के बजाय वीडियो बनाते रहे। घायल हालत में महिला ज्योति को उसकी मां ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन ज्योति ने बताया कि वह निजी जॉब करती है। 11 अप्रैल की शाम को ड्यूटी के बाद घर पहुंची तो पति सज्जन ने चाय बनाने को कहा। उनसे कहा कि थोड़ा आराम करके चाय बना दूंगी। इसी बात को लेकर पति गुस्सा हो गया और मेरी पिटाई कर डाली। घटना के बाद पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद में बेटे के साथ मायके भिवानी चली गई।इससे पहले 11 अप्रैल को भी ज्योति के साथ उसके पति ने मारपीट की थी। एचटीएम थाना पुलिस को मामले से अवगत करवा दिया गया है।


शनिवार को मां और बेटे के साथ सामान लेने आई थी विवाहिता !
विवाहिता ने बताया कि शनिवार को मां कौशल्या और सात वर्षीय बेटे लक्ष्य के साथ भिवानी से हिसार के रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद डायल 112 पर संपर्क किया। पुलिस मौके पर पहुंची और उनको सारा मामला बताकर पुलिस के साथ घर पर कपड़े व सामान लेने के लिए चली गई। जब कपड़े उठाने लगी तभी पति ने मारपीट की और दोनों हाथों पर दांतों से काट खाया। सास व एक अन्य महिला ने मेरी मां के साथ मारपीट की। डायल 112 के पुलिसकर्मी बीच बचाव करने के बजाय वीडियो बनाने लगे। एचटीएम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।



