हत्याआरोपी जमानत पर अपने परिजनों के साथ घर लौट रहा था !

राहगीरों की गाड़िया भी बनी शिकार !

हिसार,सोमवार रात एमजी क्लब के सामने एक हादसा फिल्मी स्टाइल में ऐसे घटित हुआ जैसे कि सच ना होकर बनावटी हों. पर जल्द ही एहसास हो गया कि यह असल में हो रहा है.रात के लगभग 11 बजे 30 से ज्यादा लोगों ने चार गाड़ियों को रोककर तोड़फोड़ की.मामले के बारे में पता चला की हत्या के आरोप में सजा काट रहे व्यक्ति को जमानत पर घर ला रहे थे तभी 30 के करीब लोगों ने चार गाड़ियों को घेर कर तोड़फोड़ की.

बताया जा रहा की हत्या के मामले में जेल में बंद एक व्यक्ति जमानत पर लौट रहा था उसकी और दोस्तों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है दो गाड़ियां अन्य लोगों की थी जिनका उस से कोई वास्ता नहीं था. भारत नगर के सोनू ने आरोप लगाया कि उनका पड़ोसी अजय सफीदों में एक हत्या के मामले में जैल में बंद था अजय सोमवार को जमानत पर बाहर आया था.सोमवार शाम को परिवार के लोग अजय को गाड़ियों में लेकर भारत नगर आ रहे थे.रास्ते में उनकी दो गाड़ियों पर हमला हुआ इस हादसे में राहगीरों की गाड़ियां भी तोड़ी गई.

एएसआई सुनील कुमार का कहना है की गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला संज्ञान में आया है पर अब तक इस पर किसी प्रकार के लिखित शिकायत नहीं मिली है. हालांकि पुलिस ने देर रात क्षतिग्रस्त गाड़ियों की जांच करते हुए उनके मालिकों से संपर्क करने का प्रयास किया.जिस समय हाईवे पर तोड़फोड़ हुई उस वक्त कुछ देर के लिए हाईवे पर ट्रैफिक रुक गया था.क्षतिग्रस्त गाड़ियों के अंदर एवं आसपास टूटे हुए डंडे एवं काफी मात्रा में ईंटे मिली है!जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमलावर काफी संख्या में थे,सोनू ने बताया कि यह सारी घटना मात्र तीन से चार मिनट में हुई!