हमलावर छात्र शनिवार को भी स्कूल में चाकू लेकर आया था पर छुट्टी पर होने की वजह से उस दिन हम बच गए!
हमलावर छात्र स्कूल संचालक का बेटा है !
मामूली बात को लेकर कहा सुनी हुई रंजिशन हमला किया !



दिल्ली हाईवे स्थित पुलिस पब्लिक स्कूल के गेट पर सोमवार दोपहर छुट्टी के बाद स्कूटी सवार 11वीं कक्षा के कॉमर्स के छात्र पर आर्टस में पढ़ने वाले छात्र ने चाकू से तीन बार वार कर घायल कर दिया.हमलावर छात्र को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर स्कूल प्रबंधन के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावर छात्र के पिता खुद स्कूल के संचालक हैं घायल छात्र को उसके चचेरे भाई ने अस्पताल पहुंचाया.
घायल छात्र के परिजनों, चचेरे भाई एवं छात्र ने स्वयं बताया कि 2 दिन पहले घायल भाई की आर्ट्स में पढ़ने वाले छात्र से मामूली बात को लेकर कहां सुनी हुई थी. वह भाई को गाली दे रहा था जिस पर भाई ने गाली देने से मना किया.जिस वजह से वह रंजिश रखने लगा सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने पर वह हमारे से पहले स्कूल से बाहर पेड़ के पीछे छिप कर खड़ा हो गया.भाई स्कूटी पर मेरे पीछे बैठा हुआ था में स्कूटी चला रहा था.जैसे ही स्कूल के गेट से बाहर निकले पेड़ के पीछे से निकल छात्र ने भाई पर हमला कर दिया. पहले कमर में चाकू घोंपा फिर हाथ पर मारा और तीसरा वार में चाकू हाथ के आर पार कर दिया. शोर मचा तो बाहर गाड़ी में खड़े कुछ लोगों ने हमलावर छात्र को काबू करके स्कूल प्रबंधन को सौंप दिया.



हमलावर छात्र शनिवार को भी स्कूल में चाकू लेकर आया था पर हम दोनों भाइ उस दिन छुट्टी पर थे पीड़ित छात्र के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल से उन्हे किसी भी तरह से सहयोग नहीं मिला. बल्कि उन्होंने हमलावर छात्र को पुलिस को सुपुर्द करने के बजाय उसके पिता को बुलाकर सौंप दिया. इसके अलावा घायल छात्र को भी उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल नहीं करवाया खुद मेरा बेटा घायल चचेरे भाई को स्कूटी पर बैठाकर पहले एक अस्पताल और फिर दूसरे अस्पताल में लेकर दाखिल करवाया. घायल छात्र की बहन ने बताया कि उनके पास मैडम ने कॉल करके बताया कि आपके भाई का एक्सीडेंट हो गया है उसके बाद उन्होंने स्कूल के टीचर्स के कई नंबरों पर कॉल किए पर किसी ने फोन नहीं उठाया हमलावर छात्र का पिता खुद स्कूल का संचालक है जो हमें कह रहा है कि जो खर्चा लगेगा वह दे देंगे !




