स्कूल बस का परमानेंट चालक राकेश अपने स्थान पर गांव सलेमगढ़ के रहने वाले रायसिंह को स्कूल बस सौप कर चला गया !

दुर्घटना के वक्त स्कूल बस में बच्चे सवार नहीं थे !

बस सड़क के दाहिने तरफ नीचे उतर कर बंद हो गई !

घटना का वीडियो

हिसार के प्राइवेट स्कूल की बस बरवाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल बस बच्चों को छोड़कर वापस लौट रही थी और स्कूल बस का चालक नशे में था.मंगलवार दोपहर के बाद स्टेट बैंक के सामने हिसार की निजी स्कूल बस बरवाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि उस वक्त उसमें बच्चे सवार नहीं थे यह दुर्घटना जब हुई जब स्कूल बस का परमानेंट चालक राकेश अपने स्थान पर गांव सलेमगढ़ के रहने वाले रायसिंह को स्कूल बस सौप कर चला गया.राय सिंह बस को स्कूल वापस लेकर जा रहा था जिस वक्त यह घटना हुई शहर के मुख्य मार्ग से बस सड़क से नीचे उतर गई. मामले के संबंध में पुलिस ने रायसिंह के खिलाफ सब इंस्पेक्टर सत्यवान की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस ने राय सिंह की नागरिक अस्पताल में मेडिकल जांच भी कार्रवाई ब्लड सैंपल लेकर लैब में भेजे हैं. सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि गांव सलेमगढ़ निवासी बस के चालक रायसिंह के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने में अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.उन्होंने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ पेट्रोल पंप के पास मौजूद था एक स्कूल बस का चालक लापरवाही से पुराना बस अड्डा बरवाला की तरफ से आता दिखाई दिया वह बस को कभी दाएं किनारे तो कभी बाएं किनारे की तरफ ले जा रहा था.अचानक बस सड़क के दाहिने तरफ नीचे उतर गई और बंद हो गई मौके पर पहुंच कर जब चालक को काबू किया गया तो उसने अपना नाम सलेमगढ़ वासी राय सिंह बताया. सत्यवान के अनुसार उस समय राय सिंह के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी पुलिस ने स्कूल बस को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.