23 पूर्व पार्षदों में से 16 ही पहुंचे ब्रेकफास्ट पर !

वार्ड नंबर 17 के पूर्व पार्षद डॉ महेंद्र जुनेजा को निमंत्रण नहीं गया !

हम भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का चुनाव प्रचार में पूरा-पूरा साथ देंगे- पूर्व मेयर गौतम सरदाना !

कुलदीप बिश्नोई के चुनाव प्रचार से दूरी पर रणजीत चौटाला ने कहा कि उनसे फोन पर बात हो रही है वह जल्द ही हमारे साथ होंगे !

हिसार,भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने हिसार कैंप चौक स्थित फ्लेमिंगों रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट का आयोजन किया.जिसमें 23 पूर्व पार्षदों ने शिरकत करनी थी पर 23 में से 16 पार्षद ही पहुंचे. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता, पूर्व मेयर गौतम सरदाना पूर्व सीनियर डिप्टी मेंयर डीएन सैनी व अनिल मानी ब्रेकफास्ट पर मौजूद रहे.पूर्व पार्षदों को ब्रेकफास्ट पर बुलाने की जिम्मेदारी पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी को सोपी गई थी.वह वार्ड नंबर 17 के पूर्व पार्षद डॉ महेंद्र जुनेजा को निमंत्रण देना ही भूल गए!

नगर निगम के वार्ड 20 में से 19 में भाजपा व उसके समर्पित पार्षद रहे हैं.वार्ड 16 में विनोद ढांडा ही निर्दलीय पार्षद है सात पार्षदों का ब्रेकफास्ट पर न पहुंचना चर्चा का विषय बन गया पूर्व पार्षद डॉ महेंद्र जुनेजा को ना बुलाने की वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि मुझे दुख है कि मुझे बुलाया नहीं गया पर मैं भाजपा में ही हूँ और पार्टी के लिए काम करता रहूंगा.हालांकि बाद में गौतम सरदना ने उनसे फोन पर बात की !

बाकी पार्षदों ने न पहुंचने के अलग अलग तर्क दिए पार्षद पिंकी शर्मा सुबह घर पर खाना बनाना होता है ,पार्षद उम्मीद खन्ना मुझे चंडीगढ़ जाना था,पार्षद पंकज दीवान परिवार में किसी कार्यक्रम की वजह से ब्रेकफास्ट पर नहीं आ सका,पार्षद भूप सिंह रोहेल्ला में बीमार हूं, पार्षद सरोज बाला किसी जरूरी काम के चलते नहीं आ सकी, पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा मैं किसी काम की वजह से शहर से बाहर था.हालांकि यह ब्रेकफास्ट ना होकर चुनावी तैयारी की नब्ज टटोलने की मीटिंग थी. ब्रेकफास्ट के बाद बाहर निकले पूर्व पार्षदों ने अपने अलग-अलग बयान में भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला को हर तरह से समर्थन देने की बात कही. पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि वह चुनाव प्रचार में प्रत्याशी का पूरा-पूरा साथ देंगे

रणजीत चौटाला ने कुलदीप बिश्नोई की चुनाव प्रचार से दूरी के जवाब में कहा कि उनसे मैं फोन पर संपर्क में हूं और जल्द ही वह हमारे साथ चुनाव प्रचार में होंगे