अलॉटमेंट पर बेचे गए पेट्रोल पंप पर कब्जे के मामले में उन्हें पहले 31 तारीख को पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी गई और फिर 22 तारीख को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई !
एसपी हिसार को शिकायत देकर की जान से मारने की धमकी देने के आरोपी पर कार्यवाही व सुरक्षा की मांग !



हिसार,एफसीआई सदस्य भारत सरकार एवं अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी डॉ. पुनीत इंदौरा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आज उन्होंने एसपी हिसार के नाम एक शिकायत डीएसपी सतपाल यादव को दी।अलॉटमेंट पर बेचे गए पेट्रोल पंप पर कब्जे के मामले में उन्हें पहले 31 तारीख को पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी गई और फिर 22 तारीख को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई, उसके बावजूद भी पुलिस ने उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा मुहाया नहीं करवाई भीम आर्मी से प्रदीप भानखड़ ने कहा कि भारत सरकार के एफसीआई मैंबर को जान से मारने की धमकी मिलने और शिकायत के बाद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है और शिकायत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी डॉ. इंदौरा व उनके परिवार को कोई पुलिस सुरक्षा नहीं दी है।



धमकी देने के आरोपी आनंद अत्री उर्फ काला के खिलाफ भी पुलिस ने कुछ नहीं किया है। आरोपी ने डॉ. पुनीत इंदौरा को जातिसूचक गालियां दी हैं और जान से मारने की धमकी दी। इसलिए पुलिस एससी/एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर तुरंत इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करे और डॉ. इंदौरा व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाए। यदि अगले 24 घंटे में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो जय भीम आर्मी व अन्य संगठन मिलकर इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे। डॉ. पुनीत इंदौरा ने कहा कि उन्हें व उनके परिवार को जान से मिलने की धमकी मिलने के बावजूद अभी तक पुलिस द्वारा उनको सुरक्षा नहीं दी गई है। जब केंद्र सरकार के सदस्य के साथ पुलिस का ऐसा रवैया तो साधारण शिकायत पर कार्यवाही की उम्मीद कैसे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो प्रदेश व केंद्रीय स्तर तक शिकायत भेज कर कार्यवाही की मांग की जाएगी।



