महिला ने कार एजेंसी मैनेजर को टाउन पार्क बुलाया वहां से वह उसे सुभाष नगर स्थित एक घर में ले गई !
4 से 5 आदमियों ने कार एजेंसी मैनेजर को निर्वस्त्र कर पीटा वह उसकी वीडियो बनाई !
कार एजेंसी मैनेजर से 3 लाख लूटने के बाद 4.50 लाख रुपए और मांगे !
हिसार। कार एजेंसी मैनेजर के साथ महिला द्वारा सोशल मीडिया पर दोस्ती कर मारपीट एवं लूटने का मामला संज्ञान में आया है कार एजेंसी के मैनेजर को सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक महिला व उसके साथियों ने निर्वस्त्र कर वीडियो बनाकर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर 3 लाख रुपये छीन लिए। अब आरोपी साढ़े चार लाख रुपये और मांग रहे हैं। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने इस संबंध में महिला व उसके पांच साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार मैनेजर के पास फेसबुक पर कुछ समय पहले पर योगिता नाम से मैसेज आया। मैनेजर ने फ्रॉड समझकर उसे ब्लॉक कर दिया। फिर व्हाट्सएप पर मैसेज आने शुरू हो गए। महिला ने फोन पर संपर्क कर वीरवार को मैनेजर को टाउन पार्क में बुलाया। मैनेजर कार लेकर आया। फिर महिला उसे रात 8 बजे सुभाष नगर के एक घर में ले गई। वहां वे कमरे में बैठे थे कि दो बार में पांच आदमी आ गए और उन्होंने मैनेजर के साथ मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बना लिया। उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने कार से उसके तीन लाख रुपये निकाल लिए। फिर वे मैनेजर को उसी की कार में घुमाते रहे और मारपीट कर साढ़े चार लाख रुपये और मांगे। वह रात 10:30 बजे उनके चंगुल से छूटा। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी साधुराम का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। आरोपी गिरफ्तार होने के बाद यह पता चलेगा कि मामले में क्या सच्चाई है।


