नागरिक अस्पताल में आज सुबह अचानक निर्माणाधीन दीवार का एक हिस्सा कैंटीन पर आ गिरा जिसमें कैंटीन संचालक का भाई और कर्मचारी दब गए !

कैंटीन संचालक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर बाकि की दीवार गिराई !

PMO रत्ना भारती ने ज्यादा कुछ ना कहते हुए सिर्फ इतना कहा कि जन औषधि केंद्र के लिए दीवार का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इस दीवार से कैंटीन संचालक को आपत्ति है.

PMO रत्ना भारती हमसे रंजिश रखती है क्योंकि हमने उनसे कैंटीन से जाने वाली चाय के पैसे मांगे थे – कैंटीन संचालक

हिसार के नागरिक अस्पताल में शनिवार को एक कमरा बनाने को लेकर हंगामा हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल के मेंन गेट के अंदर कैंटीन के आगे एक कमरा बनाया जा रहा था. इस कमरे में जन औषधि केंद्र खोले जाने की बात कही जा रही है.कैंटीन के संचालक अनिल शर्मा के भाई चन्नी ने बताया कि कैंटीन के आगे बन रहे कमरे की आज सुबह अचानक से निर्माणाधीन दीवार गिर गई. जिससे वह और उसका कर्मचारी घायल हो गया चन्नी के सर और कमर पर चोटे आई हैं.साथ ही कैंटीन संचालक ने PMO रत्ना भारती पर आरोप लगाते हुए कहा की रत्ना भारती हमसे रंजिश रखती है जिस वजह से इस कमरे का निर्माण बिल्कुल हमारे कैंटीन के आगे करवाया जा रहा है.

कैंटीन संचालक ने आरोप लगाया कि कमरे का निर्माण बगैर निवों के और घटिया सामग्री से किया जा रहा है.परिणाम स्वरूप आज उसकी एक दीवार हमारी कैंटीन पर आ गिरी जिसमें चन्नी और उसका कर्मचारी ईटों के नीचे दब गए.लोगों की मदद से इन दोनों को बाहर निकाला गया दोनों को इमरजेंसी में सिविल अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया. इसके बाद कैंटीन संचालक एवं उसके कर्मचारियों ने मिलकर जन औषधि केंद्र के लिए बनाई जा रही दीवार को गिरा दिया. कैंटीन संचालक ने बताया कि वह इस कैंटीन का 70000 रुपए प्रति माह के हिसाब से किराया दे रहा है और यदि यह जन औषधि केंद्र उसकी दुकान के बिल्कुल आगे बन जाता तो उसका काम बिल्कुल ठप्प हो जाता.

इस मामले के बाद कैंटीन संचालक एवं PMO रत्ना भारती की उनके PMO दफ्तर में जमकर बहस हुई PMO रत्ना भारती ने ज्यादा कुछ ना कहते हुए सिर्फ इतना कहा कि जन औषधि केंद्र के लिए दीवार का निर्माण किया जा रहा है.लेकिन इस दीवार से कैंटीन संचालक को आपत्ति है. जिस पर कैंटीन संचालक ने कहा कि वह उनसे रंजिश रखती हैं क्योंकि उन्होंने कैंटीन से आने वाली चाय के पैसे मांगे थे इसके बाद PMO रत्ना भारती अपनी सीट से उठकर जाने लगी और कुछ भी बोलने से मना कर दिया !

हिसार की अन्य खबरें :