लाइव क्लासेस में केवल आवाज व लैपटॉप की स्क्रीन दिखाई देती है !

वेबसाइट पर चेक करने के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ वेबसाइट पर किसी अन्य कंपनी का डाटा उठा कर डाला हुआ था !

ठगी होने की स्थिति में तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करवाये !

हिसार अर्बन स्टेट 2 में रहने वाले 43 वर्षीय सीसीटीवी कैमरे के व्यापारी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग क्लासेस के बहाने पैसा निवेश करवा 12 लाख 16 हज़ार रुपए लूटने का मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित व्यापारी ने सोशल मीडिया पर शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा उस लिंक पर क्लिक किया था.जिस पर क्लिक करते ही वह वॉटर वे वेल्थ एक्सक्लूसिव VIP नामक व्हाट्सएप ग्रुप के नंबर से जुड़ गया.

ग्रुप का एडमिन शेयर ट्रेडिंग की सलाह देने लगा कौन सा शेयर खरीदना है वह बेचना है इसके अलावा ग्रुप में ऑनलाइन क्लासेस लगाने के लिए एक लिंक देकर शेयर ट्रेडिंग के बारे में बताने लगा. इस लाइव क्लासेस में केवल आवाज व लैपटॉप की स्क्रीन दिखाई देती है

लाइव क्लासेस लगाने के लिए ग्रुप का एक मोबाइल नंबर भी दिया जाता है शुरुआत में उन्होंने जो शेयर बताए थे उनकी ट्रेडिंग अपनी मर्जी की साइट से कर सकते थे उसके बाद उन लोगों ने जो शेयर ट्रेडिंग बताई वह सिर्फ उनकी साइट,ऐप से ही हो सकती थी.इसलिए उन्होने अपनी ऐप इंस्टॉल कार्रवाई आरोप है के ₹7000 निवेश करवा ट्रेडिंग में 5% मुनाफा करवाया वो बोले ज्यादा मुनाफा चाहिए तो आईपीओ में रुपए लगाओ.

ठगो के झांसे में आकर 2लाख ₹के आईपीओ खरीदने पर एक लाख के IPO अलॉट हुए थे इसके बाद 15-15 हज़ार ट्रांसफर करवा लिए इसके बाद 10 लाख 80 हजार रूपये ट्रांसफर नहीं करने पर अकाउंट ब्लॉक करने की धमकी देने लगे तब उनके अनुसार आईपीओ खरीदने व बेचने शुरू कर दिए तब ऐप के खाते में 24 लाख दिखने लगे थे. 8 अप्रैल 2024 को 8लाख 40 हज़ार विड्रॉ करने की रिक्वेस्ट डाली वह कैंसिल कर दी.ठग गिरोह ने कहा कि आपके खाते में कम से कम एक करोड रुपए होने चाहिए नहीं तो आप 30 ट्रेडिंग डे के बाद ही पैसे निकाल पाओगे. ऐसे में वेबसाइट पर जाकर कंपनी का सत्यापन किया तो फर्जीवाड़ा उजागर हुआ.वेबसाइट पर किसी अन्य कंपनी का डाटा उठा कर डाला था ग्रुप एडमिन के नंबर पर संपर्क करने पर उन्होंने धमकियां देकर 25 लाख रुपए मांगे ना देने की स्थिति में अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा और लीगल एक्शन लिया जाएगा आरोपियों ने उन से 12 लाख 16 हज़ार रुपए लूट लिए !