चुनावी माहौल के बीच डेरे का 76वा स्थापना दिवस !
गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां ने अपनी 19वी चिट्ठी भेजी.जिसमें कोई राजनीतिक जिक्र नहीं !
1 साल पहले राम रहीम ने चिट्ठी के माध्यम से संदेश भिजवाया था की डेरे में अब कोई राजनीतिक विंग काम नहीं करेगी !
डेरे के स्थापना दिवस के उपलक्ष में राम रहीम ने चिट्ठी के द्वारा 162वे मानवता भलाई कार्य की शुरुआत की पालतू संभाल यानी पालतू पशुओं को आवारा नहीं छोड़ेंगे.वहां उपस्थित लाखों की तादाद में संगत ने हाथ खड़े करके इस नए कार्य को करने का प्रण लिया.


चुनावो में हमेशा अपनी ताकत दिखाने वाला डेरा सच्चा सौदा इस बार भी चर्चा में है.29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस होता है हर बार की तरह इस बार भी पंजाब,हरियाणा, राजस्थान,यूपी,दिल्ली समेत कई राज्यों से लाखों की तादाद में संगत डेरे पहुंची.चुनावी सरगर्मी के बावजूद कोई नेता,राजनेता इस बार डेरे में आशीर्वाद लेने नहीं पहुंचा.इसकी वजह यह भी हो सकती है कि इस बार गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा पैरोल पर बाहर नहीं है. स्थापना दिवस के दौरान सुनारिया जेल से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां ने अपनी 19वी चिट्ठी भेजी.जिसमें कोई राजनीतिक जिक्र नहीं था.


चिट्ठी में स्थापना दिवस की शुभकामनाएं व संगत के कुशल स्वास्थ्य संबंधी बातें लिखी थी इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों में राम रहीम ने एक नया काम जोड़ा जिसका नाम है पालतू संभाल यानी पालतू पशुओं को आवारा नहीं छोड़ेंगे.वहां उपस्थित लाखों की तादाद में संगत ने हाथ खड़े करके इस नए कार्य को करने का प्रण लिया. यह मानवता भलाई के क्षेत्र में डेरे का 162वा कार्य है.गौरतलब है डेरे में 2007 के दौरान राजनीतिक विंग का गठन किया गया था.जो संगत को संदेश देती थी किस नेता को वोट देना है वर्ष 2014 और 2019 में डेरे ने भाजपा को समर्थन दिया था.1 साल पहले राम रहीम ने चिट्ठी के माध्यम से संदेश भिजवाया था की डेरे में अब कोई राजनीतिक विंग काम नहीं करेगी !




