
गोल्ड ज्वेलरी शॉप से सोने के आभूषण चोरी करते हुए दुकानदार ने दो महिलाओं को पकड़ लिया. सोमवार दोपहर 2 बजे दो महिलाएं उकलाना के पार्षद महेंद्र सोनी की गोल्ड ज्वेलरी शॉप पर आई दोनों महिलाएं सामान खरीदने के बहाने दुकान के अंदर आई और आभूषण दिखाने के लिए कहने लगी. ज्वेलरी दुकान के मालिक महेंद्र सोनी ने बताया कि वह ज्वेलरी की सभी आइटम गिन कर रखता है.जब वह सोने के आभूषण देख रही थी इसी दौरान एक महिला ने सोने की बालियां उठाकर रख दी इसके बाद सोने की रिंग को छुपाने की भी कोशिश की जब मुझे शक हुआ तो मैंने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया
देखे घटना का पूरा वीडियो 👇https://www.facebook.com/share/v/75bjNgp3ufiEXCMk/?mibextid=oFDknk

मालिक महेंद्र सोनी ने बताया कि ज्वेलरी के सभी आइटम गिन कर रखे हुए थे. दुकानदार ने जब उन्हें समान का बॉक्स दिखाया तो एक महिला बोली कि यह नहीं दूसरे वाला दिखाइए. इसके बाद महिला ने सोने की बाली निकाल ली. इस दौरान दुकान के मालिक ने दोनों महिलाओं को भांप लिया जब दोनों महिलाओं से पूछा गया कि वे कहां की रहने वाली है तो पहले तो उन्होंने बताया कि वे उकलाना की ही रहने वाली है, उसके बाद उन्होंने अपना एड्रेस बदल दिया और बोली कि वे जींद की रहने वाली है. एड्रेस का मिलान ना होने पर दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद महिलाओं ने पुलिस को एक बार फिर गुमराह किया. एक महिला ने अपने पति का मोबाइल नंबर दिया, जिस पर फोन करने पर हिसार के व्यक्ति ने फोन उठाया. पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है


