2 बाइको पर सवार होकर चार से पांच युवक आते हैं और गालियां देते हुए गली में रखी ईंटें और पत्थर घर पर फेकते है !
तीन दिन पहले फैक्ट्री की गाड़ी से मेरे घर के बाहर लगा समरसेबल टूट गया था.जिस बात पर उनके साथ कहासुनी हुई थी !



हिसार की जय श्री राम विहार कॉलोनी में चार से पांच युवकों ने घर पर ईटे व पत्थर बरसा घर की खिड़कियो के शीशे तोड़े और गेट को भी नुकसान पहुंचाया. जिस समय यह घटना हुई उस वक्त परिवार घर पर ही था घटना मंगलवार 4:00 बजे की बताई जा रही है घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.जिसमें यह दिख रहा है की 2 बाइको पर सवार होकर चार से पांच युवक आते हैं और गालियां देते हुए गली में रखी ईंटें और पत्थर घर पर फेकते है.



शीशे टूटने की आवाज सुन जब घर से व्यक्ति घर के गेट से बाहर जाता है तो हुड़दंगी उसे गोली मारने की धमकी देकर फरार हो जाते हैं.पीड़ित संजीव ने बताया कि घर के पास ही संत कृपा के नाम से फैक्ट्री है. तीन दिन पहले फैक्ट्री की गाड़ी से मेरे घर के बाहर लगा समरसेबल टूट गया था.जिस बात पर उनके साथ कहासुनी हुई थी.उस वक्त मालिकों ने कहा था कि हम इसे ठीक करवा देंगे और मामला शांत हो गया था उस वक्त उनमें से एक व्यक्ति ने कहा था कि हम हरियाणा के हैं और हम तुम्हें देख लेंगे. इसके बाद अब चार युवको ने आकर मकान पर पथराव करना शुरू कर दिया जब डंडा लेकर बाहर निकला तो युवक गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है !





