जजपा एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है। पार्टी में पिछले कुछ समय से उनकी लगातार अनदेखी की जा रही थी। हिसार में जजपा ने रैली की लेकिन मुझे न्योता तक नहीं दिया। जजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर भी नहीं बुलाया। जनता के काम के लिए दुष्यंत चौटाला को फोन करते थे तो वह फोन तक रिसिव नहीं करते थे – जोगी राम सिहाग


बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग ने शुक्रवार को अपने हिसार सेक्टर 15 स्थित आवास पर समर्थकों के साथ बैठक की। जिसके बाद यह फैसला लिया गया की यह चुनाव देश का है और हमने देश हित में फैसला लिया है सबसे पहले हमें सुरक्षित देश चाहिए। आतंकवाद को खत्म करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। ऐसे में उनको तीसरी बार पीएम देखना चाहते हैं और हमने चौधरी रणजीत सिंह का साथ देने का फैसला लिया है चौधरी रणजीत सिंह ने पिछले साढ़े चार साल में बरवाला विधानसभा के लिए काफी काम किए हैं।हर महीने यहां आकर लोगाें की समस्याएं सुन रहे हैं। उनका आमजन के प्रति व्यवहार भी काफी अच्छा है।

बरवाला के विधायक बने रहेंगे जोगीराम सिहाग !
जोगीराम सिहाग ने कुछ दिनों पहले पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। अब भी भाजपा का साथ देने का एलान किया लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी है। ऐसे में वह बरवाला के विधायक बने रहेंगे। अगर पार्टी उन पर कोई कार्रवाई करेगी तो भी वह विधायक बने रहेंगे। अगर पार्टी छोड़ते तो उनको विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ता।
जोगीराम सिहाग ने भाजपा में शामिल होने का एलान नहीं किया। अगर उन्हें भाजपा की ओर से टिकट मिलेगी तो वह भाजपा में शामिल होंगे। अगर टिकट नहीं मिलेगी तो वह कांग्रेस में भी जा सकते हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी मैदान में आ सकते हैं।



