हिसार। मौसम के मिजाज में हो रहे उतार-चढ़ाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। लोग बीमार हो रहे हैं। नागरिक अस्पताल में फिजिशियन और बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी बढ़ गई है। बुखार, खांसी, जुकाम, गला खराब के अलावा डायरिया के केस बढ़ने लगे हैं। हर रोज 150 से अधिक मरीज दवा लेने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं। वहीं बच्चा वार्ड में बेड की कमी होने से एक बेड पर दो बच्चों को लेटना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों और उनकी मां को परेशानी उठानी पड़ रही है।

सुबह शाम की ठंड और दिन में तापमान में बढ़ोतरी है वजह
मौसम में हो रहे बदलाव के कारण वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सुबह और शाम को ठंड और दिन के तापमान में बढ़ोतरी के कारण ऐसा हो रहा है। बदलते मौसम में बुखार, खांसी, जुकाम और गला खराब के मरीज दवा लेने के लिए आ रहे हैं। हर रोज 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मौसम में लोग एसी, कूलर का इस्तेमाल कर रहे है। जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इसके अलावा ठंडे पानी के सेवन के कारण भी लोग बीमार हो रहे हैं। इस मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए -फिजिशियन डॉ. ज्ञानेंद्र,नागरिक अस्पताल

मौसम में बदलाव की वजह से बच्चों में बुखार एवं छाती जाम के केस ज्यादा !
नागरिक अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू हुड्डा ने बताया कि इस मौसम का असर छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। बुखार के साथ-साथ डायरिया के मामले भी बढ़ रहे हैं। सुबह और शाम के तापमान में गिरावट हो रही है उस कारण छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। बुखार होने के साथ-साथ बच्चों की छाती जाम हो रही है। जिन बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब है उनको बच्चा वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।


