इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला का नामांकन कार्यक्रम !

देश व प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया करने का मन बना चुकी है. भाजपा और जेजेपी के नेता गांवो मैं वोट मांगने के लिए जाना चाह रहे हैं वह गांव में घुसने के लिए तरस रहे हैं. लेकिन लोग उन्हें गांव में घुसने नहीं दे रहे.देश की जनता का मोदी की गारंटी से विश्वास उठ चुका है – इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला

हिसार, इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की विचारधारा को तो पहले ही छोड़ चुके थे.इसके बाद स्वर्गीय बंसीलाल की विचारधारा भी छोड़ी, कलायत से निर्दलीय लड़ने के दौरान कांग्रेस को भी छोड़ दिया था. अब वह खुद ही बताएं कि उनकी विचारधारा आखिर है कौन सी.हिसार लोक सभा सीट के लिए इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले ऑटो मार्केट में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जिसमें प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने संबोधीत किया फिर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस के रूप में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय की तरफ कूच किया.

अभय सिंह चौटाला ने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने देश को विकसित भारत बनाने की बजाय 20 साल पीछे धकेलने का काम किया है। केंद्र सरकार ने दस वर्ष में बैंक में बेच दिये, एयरपोर्ट बेच दिये, अडानी का कर्ज माफ कर दिया। अभय चौटाला ने भाजपा के 400 पार के नारे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अबकी बार भाजपा के लिए 200 पार करना भी मुश्किल हो गया है।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मैंने हज़ारो किलोमीटर परिवर्तन यात्रा की और उस वक्त पूछा जो केंद्र सरकार ने आपसे 15 लाख रुपये देने का वादा किया था की पैसे आये के नहीं आये। आज किसान, मजदूर, गरीब व व्यापारी वर्ग परेशान है। कोई भी जो राष्ट्रीय पार्टी है चाहे वह कांग्रेस है या भाजपा है यह दोनों आपस में मिलीभगत कर चुनाव लड़ रहे हैं और एक दूसरे को जिताने का काम कर रही है। लोग सब समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता सुनैना चौटाला को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर इनेलो व साथी पार्टी के उम्मीदवार विजयी होंगे।