कार में सीएनजी किट व सिलेंडर लगा था जिस वजह से आसपास प्रत्यक्षदर्शियों में से कोई भी व्यक्ति कार के नजदीक नहीं गया !

जेसीबी से खिड़की तोड़ी गई फिर पिता,पुत्र को कार से बाहर निकाला गया !

जलने की वजह से पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई और पिता को आईसीयू में रखा गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है !

हिसार में वैगन आर कार में पेड़ से टकराने के बाद आग लग गई हादसा बरवाला से अग्रोहा की तरफ नंगथला गांव के पास हुआ,जहा कार अचानक असंतुलित होकर रोड किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई और पलट गई.गाड़ी में सीएनजी किट व सिलेंडर लगा था जिस वजह से आसपास प्रत्यक्षदर्शियों में से कोई भी व्यक्ति कार के नजदीक नहीं गया.जलने की वजह से कार में सवार 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. जेसीबी को बुलाकर कार के खिड़की तोड़ी गई मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति बैठा था और कंडक्टर सीट पर उसका बेटा था. लड़का सीट बेल्ट लगाया हुआ था.लड़के की मौत हो चुकी थी जबकि ड्राइवर जीवित था उसने बताया कि साइड में उसका बेटा था व्यक्ति गंभीर हालत में बेहोश होने से पहले तक कहता रहा कि मेरे बेटे को बचाओ मेरे बेटे को बचाओ.

हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी पिता झुलसने के बावजूद बेटे को बचाने के लिए चिल्लाता रहा,कार में लगी आग देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया,फायर ब्रिगेड टीम मोके पर पहुंची और कार की खिड़की को तोड़कर पिता पुत्र को बाहर निकाला,उसके बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने लड़के को मृत घोषित कर दिया जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है उसे आईसीयू में रखा गया है.

पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार बरवाला निवासी 37 वर्षीय राजबीर अपनी वैगनार कार में सवार होकर अग्रोहा से बरवाला की ओर जा रहे थे। नंगथला से आगे निकलकर कुलेरी मोड़ के पास अचानक गाड़ी सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। इसी बीच कार में आग लग गई। लोगों ने कार चालक को गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कार गैस से चलाई जा रही थी। कार के पिछले हिस्से में सिलिंडर लगा हुआ है।

बताया जा रहा है कि चालक का 15 वर्षीय बेटा गाड़ी में ही रह गया। जिसमें किशोर की जिंदा जलने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास 11.05 पर फोन आया था। करीब 11.20 पर फायर ब्रिगेड़ ने मौके पर पहुंच कर आग को पांच मिनट में काबू कर लिया।