हिसार पटेल नगर में लारवा पाए जाने पर 3 घरों के मकान मालिकों को चेतावनी नोटिस जारी किए गए। नोटिस देकर चेताया यदि दोबारा निरीक्षण करने पर लारवा पाया गया तो 300 से 2000 रुपये का चालान किया जाएगा


जिले में डेंगू और मलेरिया बुखार के बढ़ते मामले सामने आने के बाद सीएमओ डॉ. सपना और डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों को जागरूक करने के लिए फीवर मास सर्वे अभियान शुरू किया। वहीं लारवा मिलने पर तीन लोगों को चेतावनी नोटिस थमाए गए हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि फीवर मास सर्वे के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मई माह से लेकर अक्तूबर महीने तक एक से दस तारीख तक घर घर जाकर बुखार पीड़ितों की रक्त पट्टिकाएं तैयार करना, एंटी लारवा, सोर्स रिडक्शन और जनसमुदाय को बिमारियों के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा।
एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहम्मद ने बताया कि टीमों द्वारा पटेल नगर में निवर्तमान पार्षद महेंद्र जुनेजा को साथ लेकर अभियान चलाया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम में हेल्थ इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक, सुनील शर्मा, सुरेंद्र कुमार और सुनील भानखड़ आदि शामिल रहे। उन्होंने आमजन से अपील की है वे अपने घरों के सामने रखी पशुओं के पानी की टंकी और हौदी की सप्ताह में एक दिन नियमित सफ़ाई जरूर करें। घर में कूलर, फूलदान, पक्षियों के सकोरे, मनी प्लांट की बॉटल और छतों पर पड़े टूटे फूटे बर्तन, टायर ओर नारियल के खोल को हटा दें। छतों पर रखी टंकियों के ढक्कन बंद करके रखें। लारवा पाए जाने पर 3 घरों के मकान मालिकों को चेतावनी नोटिस जारी किए गए। नोटिस देकर चेताया यदि दोबारा निरीक्षण करने पर लारवा पाया गया तो 300 से 2000 रुपये का चालान किया जाएगा।


