आपकी पहनाई पगड़ी की हमेशा लाज रखूंगा : जय प्रकाश
नारनौंद के अनेक गांवों का किया दौरा, जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
हिसार, इंडिया गठबधन के हिसार लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जयप्रकाश ने आज नारनौंद हलके के अनेक गांवों का दौरा किया। गांव-गांव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जय प्रकाश का पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। गांव गुज्जरबाड़ा, ढाणी ब्राहमण, पाली, राजपुरा, माढ़ा, माजरा, ढाणी कुम्हारान, मोठ करनैल, मोठ रांगड़ान, गढ़ी अजीमा, लोहारी, डाटा, गुराणा, खानपुर, सिंधड़ सिंघवा राघो , मसूदपुर, सिसाय, महजद सहित गांवों में पहुंचे तो लोगों में काफी भारी जोश दिखा। गांवों में लोगों ने जयप्रकाश को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। जय प्रकाश आश्वसत करते हुए कहा कि आपने जो पगड़ी पहनाई है उसकी पूरी लाज रखने के लिए खून के आखिरी कतरे तक साथ निभाउंगा।

गांव माढ़ा में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में कांग्रेस की हवा चल रही है। जनता नरेंद्र मोदी और भाजपा की जुमलेबाजी से परेशान हो चुकी है। उन्होंने कहा भाजपा संविधान को बदलने और प्रजातंत्र को खत्म करने का पूरा प्रयास किया जा रहा। संविधान और प्रजातंत्र को बचाने के लिए इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में जो काम हुए है उन्हें जनता आज तक भूल नहीं पाई है आज भी लोग उनके किये हुए कामों का याद कर रहे हैं। वहीं मनोहर लाल के किए काम भी आप लोगों से छुपे नहीं हैं। भाजपा ने किसी भी वर्ग को परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। अपने हकों की आवाज उठाने वाले और धरना-प्रदर्शन करने वालों पर लाठियां भांजने का काम किया है।

वहीं अगले गांव माजरा में सरपंच रामकेश की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजन किया गया। यहां भी अन्य गांवों की तरह लोगों ने फूलमालाओं और पगड़ी पहना कर जयप्रकाश का स्वागत किया । जय प्रकाश ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र, आंगनवाड़ी वर्कर, आशावर्कर सभी गत वर्षों से आंदोलनरत है। सरकार ने इनकी मांगे मानने की बजाए इनपर अत्याचार करने का काम किया। भाजपा ने फिर से एकबार अंग्रेजों की याद ताजा कर दी।
इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जनता के साथ विश्वासघात किया है । भाजपा के प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने, 15 लाख खाते में डालने, किसानों की आय दुगनी करने, काला धन वापस लाने एवं अन्य लोक लुभावने वायदे झूठे साबित हुए।

उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देने वाली भाजपा ने हमेशा झूठी जुमलेबाजी की राजनीति की है। अब की बार लोग भाजपा के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी व कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व श्रम क्षेत्र एवं युवाओं व मजदूरों का बुरा हाल है। हर वर्ग भाजपा की कार्यप्रणाली से बहुत परेशान है और इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक प्रो. रामभक्त, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जस्सी पेटवाड़, पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र पंघाल सहित अनके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
