एक दिन पहले शाम को बाइक से कट मारने पर हुई थी कहा सुनी !

15 से 20 लोग घर पर आकर ईटे व पत्थर बरसा कर गए.

हिसार मंगलवार दोपहर को तेलियां पुल स्थित वाल्मीकि चौक के नजदीक राधे पर्स पैलेस पर सात आठ हथियार लेस लड़कों ने हमला किया.बीच बचाव के लिए आए आसपास के अन्य दुकानदारों को भी हमलावरों ने पीटा.युवकों के हाथों में डंडे एवं तेज धार हथियार थे जानकारी के अनुसार पीड़ित दुकानदार ने बताया कि 1 दिन पहले मेरा भाई और उनकी बेटी घर जा रहे थे तभी कुछ लड़को ने बाइक से कट मार आगे निकले जिस पर उनके साथ कहा सुनी हो गई इसके बाद 15 से 20 लोग घर पर आकर ईटे व पत्थर बरसा कर गए.जिस पर हमने मिल गेट थाने में शिकायत दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में दाखिल डोगरान मोहल्ला निवासी राहुल ने बताया कि वह तेलियां पुल के पास राधे पर्स पैलेस दुकान पर काम करता है. दोपहर को तीन चार युवक दुकान के अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे इस दौरान मेरे दोस्त लव कुश,हिमांशु आ गए मेरे दोस्तों और दुकानदारों ने बीच बचाव किया तो उन पर भी तेज धार हथियारों से हमला कर दिया.इतना ही नहीं हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी उधर झगड़े में दूसरे पक्ष का प्रथम, विजय और विपुल घायल हो गए उनका कहना है कि लव कुश,हिमांशु,राहुल ने हमारे साथ मारपीट की झगड़े में चोट लगने के कारण हम घायल हो गए पुलिस मामले की जांच कर रही है.