हिसार सेक्टर 33 के कोठी नंबर 915 में किराए पर रहने वाली महिला सुमन ने बताया कि वह लगभग रात 8:30 बजे अपने घर के गेट पर खड़ी अपने पति से मोबाइल पर बात कर रही थी.तभी अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए और मेरे मुँह पर मिर्च वाला स्प्रे मारा और मेरे गले से झपटा मारकर सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए.ढाई तोले की चेन का आधा हिस्सा वहीं गिर गया बाकी का हीस्सा बाइक सवार झपटकर चले गए.

महिला ने बताया कि उनके पति नवीन एफसीआई में जॉब करते है रात वह अपने घर के मकान के गेट पर खड़ी अपने पति से फोन पर बात कर रही थी तभी तो अज्ञात बाइक सवार युवको ने मेरे मुंह पर लाल मिर्च का स्प्रे मारा.मैं उस वक्त जोर-जोर से चिल्लाने लगी मुझे ऐसा लगा कि जैसे किसी ने मेरे मुंह पर तेजाब डाल दिया हो.महिला का शोर सुनकर मकान मालिक और अन्य लोग वहां दौड़े आए तब तक बाइक सवार गले से चेन तोड़कर फरार हो चुके थे.मौजूद लोगों ने मेरा मुंह धूलवाया और फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी.अनाज मंडी चौकी पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारो पर केस दर्ज कर छान बीन शुरू कर दी है.