हिसार, हरियाणा सरकार से निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर तुरंत फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है। पत्र के बारे में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि प्रदेश की भाजपा सरकार अल्पमत में है और संविधान के मुताबिक राज्यपाल तुरंत विधानसभा सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट करवाएं। दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट किया कि जेजेपी मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करती है और खुले तौर पर इस भाजपा प्रदेश सरकार को बदलने के पक्ष में हैं।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में दो महीने पहले बनी नई सरकार आज अल्पमत में है क्योंकि सरकार को समर्थन करने वाले दो विधायक पहले इस्तीफा दे चुके है और इसके बाद सदन में सदस्यों की संख्या 90 में से 88 रह गई है, इनमें बीजेपी के 40, कांग्रेस के 30, जेजेपी के 10, हलोपा और इनेलो के 1-1 और 6 निर्दलीय विधायक शामिल है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब तीन निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापसी के बाद भाजपा सरकार बहुमत खो चुकी है, ऐसे में राज्यपाल अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए हरियाणा सरकार को फ्लोर करवाने का आदेश दें।

जिस पार्टी के अपने विधायकों का ठिकाना नहीं और वह पार्टी ऐसा कोई पत्र राज्यपाल को लिखे तो यह हास्यास्पद है।
पात्र को लेकर सीएम नायब सैनी के मीडिया सेक्रेटरी प्रवीण अत्री का कहना है कि ऐसा करने से केवल कुछ पार्टियां हास्य का पात्र मात्र बनी हैं। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के अपने विधायकों का ठिकाना नहीं और वह पार्टी ऐसा कोई पत्र राज्यपाल को लिखे तो यह हास्यास्पद है। ये केवल जेजेपी और कांग्रेस की शेय और मात का खेल है. ये दोनों पार्टियों का अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने प्रयास और बयानबाजी मात्र है। अत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से बहुमत में है, लेकिन जब विधानसभा अध्यक्ष मीडिया के सामने आकर कहते हैं कि समर्थन वापिस लेने वाले विधायकों ने लिखित में अबतक कुछ नहीं दिया है। यदि अबतक लिखित में कुछ नहीं है तो इस पर चर्चा करना भी बेईमानी है। जहां तक बहुमत की बात है तो कांग्रेस के पास कोई बहुमत नहीं है. पहले भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो औंधे मुंह गिर गया था। जेजेपी की स्थिती तो देवेंद्र बबली के बयान से समझी जा सकती है। उन्होंने खुद मीडिया में कहा है कि कहीं ऐसा ना हो कि हम सात विधायक अपना नेता बदल लें. वे दुष्यंत को अपना नेता नहीं समझते हैं। जिस राजनीतिक दल के ऐसे हालात हों उसे ऐसे पत्र लिख हास्य का पात्र नहीं बनना चाहिए।

जेजेपी बाहर से खुलकर अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी !
जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि जेजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने पर जेजेपी बाहर से खुलकर अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों को स्पष्ट करना चाहिए कि वे विश्वास खो चुकी भाजपा सरकार को बदलना चाहती है या नहीं ? अगर परिवर्तन चाहते है तो कांग्रेस को राज्यपाल को पत्र लिखने के लिए कदम उठाना चाहिए।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को हांसी विधानसभा का दौरा कर हिसार लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया। शेखपुरा, गगनखेड़ी, कुंभा, भाटोल रांगड़ान गांव में पहुंचे दुष्यंत चौटाला का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता आज बदलवा का मन बना चुकी है और इस परिवर्तन के दौर में जेजेपी सबसे मजबूत विकल्प है। उन्होंने कहा कि नैना चौटाला हिसार से भारी मतों से विजयी होकर हिसार की पहली सांसद के रूप में संसद पहुंचेंगी और क्षेत्र की आवाज बुलंद करेगी।


