भाजपा के पास देश को आर्थिक, सामाजिक व सामरिक रूप से सशक्त बनाकर विकसित बनाने का लक्ष्य : रणजीत सिंह
पार्टी उम्मीदवार ने तेज किया जनंसपर्क, किया बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांवों का दौरा

हिसार। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने चुनाव प्रचार अभियान और तेज कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा करके जनसंपर्क अभियान चलाया और वोटों की अपील करते हुए तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में जनता का सहयोग मांगा।
रणजीत सिंह ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के पास देश को आर्थिक, सामाजिक व सामरिक रूप से सशक्त बनाकर विकसित बनाने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं और यही कारण है कि केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा को भरपूर साथ व सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता खुद देख रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 वर्ष के शासनकाल में अनेक ऐसे कार्य किए हैं, जिनकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

रणजीत सिंह ने कांग्रेस व उसके नेतृत्व वाले दलों से सवाल किया कि वे जनता के समक्ष अपना विजन तो रखें। वास्तव में उनका विजन कुछ नहीं, केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पद से हटाकर देश के विकास को बाधित करना है और इन दलों की असलियत देश की जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस आज जनता के समक्ष गारंटी की बात करती है, वह कांग्रेस यह बताए कि ये काम उसने सत्ता में रहते हुए क्यों नहीं किए। वास्तव में कांग्रेस का उद्देश्य जनता को गुमराह करना है, जिसे जनता हरगिज सहन नहीं करेगी।

भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि पार्टी उम्मीदवार चौ. रणजीत सिंह ने शुक्रवार को बवानीखेड़ा हलके के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। इस दौरान धनाना गांव में वेदपाल सरपंच के संयोजन में हुए कार्यक्रम में उन्हें लड्डुओं से तोला गया। इसके अलावा अन्य गांवों में भी उनका जोरदार स्वागत हुआ। उनके साथ मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी अशोक कनौजिया, सह संयोजक उमेश भारद्वाज, महेन्द्र सिंह पानू, सुंदर अत्री, महाबीर सिंह, रामकुमार, सरपंच भूपसिंह, कर्मवीर शास्त्री, राजकुमार, मा. रामपाल, बद्री फौजी, कृष्णा, भरपाई, सुमन, कविता, सुनीता, मूर्ति, बबली, सुमन व रोशनी सहित विभिन्न गांवों के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
