हिसार। शहर के व्यस्ततम धोबी घाट के नजदीक पार्किंग में दिन के वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब वहां खड़ी दो गाड़ियां धु धु कर जलने लगी,जानकारी के अनुसार शहर की धोबी घाट पार्किंग में शुक्रवार दोपहर को कूड़े के ढेर में आग लग गई। इस दौरान पार्किंग में खड़ी दो कारें भी इसकी चपेट में आ गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक दोनों कार जल चुकी थीं।
जानकारी के अनुसार धोबी घाट पार्किंग की जगह पर काफी मात्रा में कूड़ा पड़ा हुआ था।

शुक्रवार को दिन में अज्ञात कारणों से इस कूड़े में आग लग गई। उस समय पार्किंग में कई गाड़ियां भी खड़ी थीं। धीरे-धीरे आग फैलती गई। थोड़ी ही देर में मौके पर खड़ी दो कारों में भी आग लग गई। कारों में आग लगती देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। साथ ही वहां खड़ी गाड़ियों को हटाया गया। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

गाड़ी पार्किंग में लगा दवा दिलाने के लिए गया था कर मलिक
एक कार के मालिक सीसवाल निवासी सुनील ने बताया कि वह परिवार के सदस्यों को दवा दिलाने के लिए यहां आया था। वह कार को धोबी घाट की पार्किंग में खड़ी कर अस्पताल में चला गया। वहां किसी ने उसे बताया कि उसकी कार में आग लग गई है। जब वह पार्किंग में पहुंचा तो कार पूरी से जल चुकी थी। दूसरी कार के मालिक का पता नहीं चल सका।


