10 में से 2 सीटों पर है जबरदस्त मुकाबला.

3 से 4 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति खराब,जगह-जगह हो रहा विरोध.

RSS चुनाव प्रचार में कुदी.

हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रभारीयो की रिपोर्ट के बाद बीजेपी के खेमे में हलचल बढ़ गई है.हरियाणा में 2019 की तरह 10 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप की उम्मीद लगाई बैठी भाजपा को करारा झटका लगा है.रिपोर्ट के अनुसार दो सीटों पर मुश्किल प्रतिस्पर्धा है बाकी की 8 सीटों पर भी जगह-जगह हो रहे विरोध और नाराजगी की रिपोर्ट इसमें दी गई है बीजेपी के चुनाव प्रभारीयो द्वारा दी गई इस रिपोर्ट को जेपी नड्डा दिल्ली लेकर गए इसके बाद से इस चुनाव में RSS की एंट्री हो गई है पार्टी स्तर पर कमजोर हालत देख RSS के पानीपत दफ्तर में हरियाणा के भाजपा की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई यह मीटिंग रविवार को 2 घंटे चली जिसमें केवल मुख्य नेताओं को ही बुलाया गया था.

मौजूदा सीएम नायब सैनी पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मौजूद रहे मीटिंग के बाद फैसला लिया गया कि अब 10 की 10 सीटों पर RSS के वर्कर एक्टिव होंगे जहां विरोध हो रहा है वहां RSS अपने स्तर पर मामलों को सुलझाने की कोशिश करेंगी.भाजपा चुनाव प्रभारी द्वारा तैयार किए गणित के अनुसार 10 सीटों पर जीत का दावा करने वाली भाजपा के लिए हॉट सीट रोहतक और सिरसा में टफ फाइट बताई जा रही है. साथ ही 3 से 4 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति काफी कमजोर है मसलन भाजपा शहरी क्षेत्र में कहीं-कहीं प्रभाव छोड़ पा रही है परंतु गांवो में प्रत्याशियों को जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है.