मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोमवार को नारनौंद में विजय संकल्प रैली के मद्देनज़र भारतीय किसान नौजवान यूनियन के जिला उप प्रधान बलवान लोहान व उनके अन्य साथियों ने मुख्यमंत्री से सवाल करने का एलान किया था। इससे पहले ही पुलिस ने सोमवार सुबह किसान नेता बलवान लोहान, सुनील कुमार, विशाल कुली जांगड़ा व अन्य किसानों को बलवान लोहान के घर पर इकट्ठे होने के बाद वहीं नजरबंद कर दिया। 

किसान नेता बलवान लोहान ने कहा कि सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री किसान वर्ग से संबंधित है। वह उनसे किसानों की समस्याओं व मांगों के संबंध में रैली के दौरान सवाल करना चाहते थे, लेकिन सरकार ने सोमवार सुबह ही पुलिस बल मेरे घर पर तैनात कर मुझे नजरबंद कर दिया।

किसानों के नजरबंद होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में किसान उनसे मिलने निवास स्थान पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस कर्मी उनके घर के बाहर तैनात मिले। बलवान लोहान ने कहा कि सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है।इसका खामियाजा सरकार को लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। यूनियन की तरफ से लोकसभा चुनाव के संबंध में जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी जिसमें सरकार के खिलाफ कड़े फैसले लिए जाएंगे।