परीक्षा से पहले मोबाइल और नकदी रखकर बरामदे में रखा था बैग.

सीसीटीवी में हुआ खुलासा क्लास में पढ़ने वाला अन्य छात्र है चोर.

जाट कॉलेज हिसार ( Jat college Hisar) में परीक्षा के दौरान एक छात्र अपने ही सहपाठियों का बैग चोरी करके ले जाने का मामला सामने आया है। उस समय बी.ए. फाईनल का हिन्दी ( BA Final Hindi Exam) का पेपर चल रहा था। बैग में कई छात्रों के मोबाइल व नकदी थी। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिकायतकर्ता के सहपाठी पवन के खिलाफ केस दर्ज किया है।शिकायतकर्ता छात्र संदीप कुमार ने बताया कि वो भिवानी जिले के गांव गोकुलपुरा का रहने वाला है हिसार के जाट कॉलेज में पढता हूं।

शनिवार को मेरा बी.ए. फाइनल इयर का हिन्दी का पेपर था। मेरे दोस्त दीपक निवासी सूंडावास, प्रदीप कुमार और राहुल निवासी गामड़ा ने भी मेरे बैग अपने फोन व पैसे रख दिए। बैग में मेरे 6 हजार रुपए भी थे। हमने जाट कॉलेज के अंदर बरामदे के बाहर बैग रखा था। बाद में हम पेपर देकर आए। हमने देखा तो बैग गायब था। कुछ देर बाद रिंकी निवासी गांव मुकलान ने भी बताया कि मेरे बैग से मेरा पैन ड्राइव, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1300 रुपए चोरी हो गए हैं। 

वहीं नारनौंद क्षेत्र के गांव गामड़ा निवासी छात्र राहुल ने बताया कि मेरा मोबाइल चोरी हो गया है। फिर मैंने व मेरे साथियों ने कॉलेज के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. की फुटेज चैक की तो सामने आया कि उनकी ही क्लास में पढ़ने वाला छात्र गंगवा निवासी पवन मेरा बैग चोरी करके ले जाता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत पुलिस में दी तो अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।