जेजेपी कार्यकर्ताओं ने उकलाना शहर में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से वोटों की अपील की
हिसार,
जननायक जनता पार्टी के उकलाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उकलाना शहर में जेजेपी प्रत्याशी श्रीमती नैना चौटाला के समर्थन में डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया और चाबी के निशान पर वोट देने की अपील की। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से चुनाव प्रबन्धन के गुर सीखकर और जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, प्रत्याशी नैना चौटाला का जनता के नाम संदेश लेकर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने जेजेपी के उकलाना की चौबीसी में आशीर्वाद गार्डन में बनाये गए चुनाव कार्यालय से लंबे काफिले के साथ डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया जो सुरेवाला-उकलाना रोड़, बस स्टैंड रोड़, महावीर मार्केट, भगतसिंह मार्केट, अप्रोच रोड़, बाहरहट्टा, गोल मंडी, पुरानी मंडी, सब्जी मंडी रोड़ से होते हुए वापस जेजेपी कार्यालय में पहुंचा।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जेजेपी प्रत्याशी श्रीमती नैना चौटाला को वोट दें और विजयी बनाएं। ताकि हिसार लोकसभा की आवाज संसद में गूंजे और ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हिसार लोकसभा के गांवों में करवाए जा सकें।
जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी ने कहा कि जेजेपी ताऊ देवीलाल के दिखाए रास्ते पर चलने वाली पार्टी है और हमेशा समाज की 36 बिरादरी के लोगों के साथ खड़ी रही है। जेजेपी ने राज में हिस्सेदारी करके महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण तथा राशन डिपुओं में 33 प्रतिशत आरक्षण तथा बीसी समाज को पंचायती राज संस्थाओं में 8 प्रतिशत आरक्षण दिलाया। किसानों की फसलों की अनाज मंडियों में तुरन्त खरीददारी और 48 से 72 घण्टों में फसल के पैसे किसानों के बैंक खातों में भेजने सुनिश्चित किए थे। अगर हम अब जेजेपी का साथ देंगे और श्रीमती नैना चौटाला को विजयी बनाकर सांसद चुनेंगे तो जेजेपी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी तथा जनता के हक सुरक्षित रहेंगे।


डोर टू डोर अभियान के दौरान जेजेपी को जनता का पूरा समर्थन मिला और आमजन ने भरोसा दिलाया कि वह जेजेपी के साथ खड़ें हैं और अपना एक एक वोट जेजेपी को देकर श्रीमती नैना चौटाला को विजयी बनाएंगे।
इस मौके पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कै. छाजूराम, हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, प्रभारी स. जसविंदर सिंह खैहरा, राम मेहर ठाकुर, मियां सिंह सिहाग, युवा हल्का प्रभारी बबलु गोदारा, युवा हलकाध्यक्ष नरेश पूनिया, युवा प्रदेश सचिव संदीप कुंडू, महिला प्रदेश महासचिव डॉ सोनिया बतरा, महिला हलकाध्यक्ष सपना पूनिया, दिलदार पूनिया, रणधीर पूनिया, सुंदर बंसल, सतीश धानक, राजेन्द्र महिपाल, रमेश मुगलपुरा, सुरेश महिपाल, विजय गर्ग, हरीश गर्ग, विजेंद्र गर्ग, वीरेन अनूप धानक, सुनीता एमसी, रोहताश कंडूल, नरेश पूनिया, बलवान फरीदपुर, रणसिंह, होशियारा सरपंच भेरियां, जसबीर, डॉ ज्ञान, सुभाष पातड़, लीला कुम्भा, सतीश लाखट, बलजीत, अनूप लाखट, बली सरसाना, अमरजीत, महेंद्र सरपंच, मंजीत खेदड़, गुलाब खेदड़, जगदीप कुंडू, धूपसिंह थाकन, सतीश पूनिया, कुलदीप कोहाड़, बिंदर बिठमड़ा, डॉ होशियार सिंह, नन्हू, बलवान, बेदी, कृष्ण, प्रेम खटक, तेजा किरोड़ी, जुगबीर, जयसिंह नैन, गुगन नैन, धर्मबीर कुंडू, सत्ता, विजेंद्र, भूरिया, तुलसी राम, राजेश, राजाराम, कमल कायत, हरिकेश, सुभाष भेरियां, बिरुराम, सौरभ नैन, रवि रेडडू, नवनीत कुंडू, महावीर फौजी, मा. बलराज सिंह, धर्मबीर बोबुआ, जसबीर, हसनु, मेवा सिंह गोदारा, जगदीश, मंगल सिंह, संदीप नैन, कुलदीप सिंह, गोल्डी, बारूराम, अमित सौथा, ओमप्रकाश, सतीश छान, संदीप पातड़ आदि मौजूद रहे।

