सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद यह पता लगा है कि दोनों वारदातों में एक ही बाइक सवार थे और एक ही बाइक इस्तेमाल हुई है.

मैंने उनका चेहरा देख लिया था सामने आने पर मैं उन्हें पहचान जाऊंगी -पीड़ित महिला

सोमवार देर रात करीब 10:00 बजे पहले मॉडल टाउन और उसके बाद सेक्टर 16-17 में दो महिलाओं के गले से बाइक पर सवार होकर आए दो झपट मारो ने मंगलसूत्र एवं सोने की चेन तोडी व भाग गए. एक साथ दो वारदाते होने की वजह से दहशत का माहौल बन गया मॉडल टाउन की रहने वाली मीनाक्षी सोनी ने बताया कि वह रात 10:00 बजे घर के नजदीक किराना स्टोर पर बच्चों को नोटबुक दिलवाने गई थी. दुकान पर 25 साल का एक लड़का सामान लेने के बहाने आया और अचानक मेरे गले से झपट्टा मारकर करीब एक तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र तोड़कर भागा बाहर उसका दूसरा साथी बाइक स्टार्ट करे हुए खड़ा था.

वह दूसरे साथी संग बाइक पर बैठकर फरार हो गया. पर मैंने उनका चेहरा देख लिया था सामने आने पर मैं उन्हें पहचान जाऊंगी. दूसरी वारदात बाइक सवारों ने सेक्टर 16 17 में सैर पर निकली बीरमति के गले से खीच कर सोने की चेन तोड़ ली जिसका वजन करीब एक तोला था. एक बाइक सवार ने हेलमेट पहना हुआ था पीड़िता ने पुलिस को आप बीती बताई और शिकायत देकर आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगायी. सिविल लाइन थाना और अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने पीड़ित महिलाओं सेक्टर 16-17 वासी बीरमति व मॉडल टाउन वास मीनाक्षी सोनी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद यह पता लगा है कि दोनों वारदातों में एक ही बाइक सवार थे और एक ही बाइक इस्तेमाल हुई है.