बदमाशों के हाथों में तेजधार हथियार लाठी डंडे थे.कई लोगो ने मुंह को ढका हुआ था.
घर के दरवाजों को तोड़ने की कोशिश की घर में महिला एवं बच्चे मौजूद थे.

हिसार के डोगरान मोहल्ले में मंगलवार देर रात 30 से अधिक हथियारबंद बदमाश ताला तोड़कर घर के अंदर घुस आए सभी के हाथों में तेजधार हथियार लाठी,डंडे थे. डोगरान मोहल्ला वासी पीड़ित मिंटू ने पुलिस को बताया कि रात करीब 1:35 बजे मकान के अंदर लॉक तोड़कर करीब 30 से अधिक युवक अंदर घुस आए इन युवकों के पास चाकू तलवार व अन्य हथियार थे

देखे घटना का पूरा वीडियो 👇
https://www.facebook.com/share/r/78AVQNkxQgHmXQmF/?mibextid=0VwfS7
बदमाशों ने कमरों की खिड़कियां व शीशे तक तोड़ दिए कमरों के दरवाजे तोड़ने की कोशिश की कमरे में परिवार की महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे जब दरवाजा तोड़ने में सफल नहीं हो पाए तो बदमाश परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. सारी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.पीड़ित मिंटू का कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है उसे नहीं पता कि किसने उसके घर पर किस रंजिश से हमला करवाया है. रात को मामले की शिकायत देने के बाद भी पुलिस दोपहर तक वीडियो फुटेज चेक करने तक नहीं आई

वही इस संबंध में पुलिस का कहना है की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही इन्हे पकड़ लिया जाएगा.





